#LatestHindiNews देश दुनिया को प्रभावित करने वाली आज की सबसे बड़ी ख़बरें 19 August 2019

latest-hindi-news-of-19-august-2019

प्रभासाक्षी की विशेष पेशकश दिनभर की बड़ी ख़बरों से सम्बंधित बुलेटिन में पेश हैं आज की बड़ी ख़बरें। हमारा यह नया प्रयास आपको कैसा लगा इसके बारे में अपनी प्रतिक्रियाएं हमें अवश्य भेजें।

तरुण तेजपाल की याचिका खारिज, SC ने कहा- निचली अदालत में 6 महीने में पूरी हो सुनवाई

तहलका पत्रिका के पूर्व संस्थापक तरुण तेजपाल की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। जिसके बाद उनके खिलाफ अब यौन शोषण के आरोपों के तहत मुकदमा चलेगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत को निर्देश दिया है कि तरुण तेजपाल मामले की सुनवाई 6 महीने में पूरी हो। गौरतलब है कि पत्रकार तेजपाल की एक पूर्व सहकर्मी ने यह मामला दर्ज कराया था। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा, एम आर शाह और बी आर गवई की पीठ फैसला ने याचिका को खारिज कर दिया। गोवा पुलिस ने पूर्व में दावा किया था कि उस समय के वाट्सऐप संदेश और ई-मेल यह दर्शाते हैं कि कथित यौन हमला मामले में तेजपाल को मुकदमे का सामना करना चाहिए। 

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का निधन, लंबे समय से थे बीमार

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का आज सुबह निधन हो गया। पिछले कई दिनों से जगन्नाथ मिश्रा का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। 82 साल के जगन्नाथ मिश्रा तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा धारा 370 समाप्त होने के बाद अब PoK का देश में एकीकरण हो

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि जम्मू कश्मीर पर केंद्र का फैसला संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप ‘‘व्यापक अनुसंधान’’ के बाद लिया गया है और यह किसी भी कानूनी चुनौती का सामना कर सकता है। संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को प्राप्त विशेष दर्जा समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों में बांटे जाने के केंद्र के फैसले का बचाव करते हुए सिंह ने कहा कि रातों रात कुछ भी नहीं होता है। अनुच्छेद 370 और जम्मू कश्मीर के संविधान के व्यापक अध्ययन एवं अनुसंधान के बाद ही इस विषय के विद्वतजनों ने इस विधेयक का मसौदा तैयार किया है।

लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर अरुण जेटली, राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेताओं ने जाना हाल

राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, जितेंद्र सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य नेता पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए रविवार को एम्स पहुंचे। यहां स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 66 वर्षीय जेटली को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। सांस लेने में परेशानी होने और बेचैनी महसूस होने के बाद उन्हें नौ अगस्त को अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि, एम्स ने उनके स्वास्थ्य के बारे में 10 अगस्त से कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया है। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए हाल के दिनों में कई बड़े नेताओं ने अस्पताल का दौरा किया।

तेदेपा के 60 नेता भाजपा में शामिल, तीन तलाक कानून और अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर पार्टी को समर्थन

चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के करीब 60 प्रमुख नेता और उनके हजारों समर्थक रविवार को भाजपा में शामिल हो गए। सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। नड्डा ने कहा कि संगठन की चुनाव प्रक्रिया सितंबर से शुरू होगी और 31 दिसंबर से पहले भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया जाएगा।

उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश-बाढ़ से तबाही, अबतक 47 की मौत

उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ ने कई इलाकों में भारी तबाही मचाई है। रामनगर, उत्तरकाशी और हरिद्वार समेत कई इलाके सैलाब से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही आई है। तिकोची में दरिया का दहलाने वाला आवेग दिखा। बादल फटने के बाद सैलाब में माचिस की डिबिया जैसी बहती गाड़ियां दिखीं। उत्तराखंड़ में अबतक 47 लोगों की मौत हो गई है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। राजधानी शिमला में सतलज नदी ने तबाही मचाई है। सतलज में आई बाढ़ की वजह से चबा क्षेत्र में बना पुल डूब गया और कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस पुल से शकरा, बालदी, बिंदला, जेडवी समेत दर्जनों गांव के लोग आते-जाते थे लेकिन पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोगों का संपर्क कट गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़