#LatestHindiNews देश दुनिया को प्रभावित करने वाली आज की सबसे बड़ी ख़बरें 21 May 2019

latest-hindi-news-of-21-may-2019

प्रभासाक्षी की विशेष पेशकश दिनभर की बड़ी ख़बरों से सम्बंधित बुलेटिन में पेश हैं आज की बड़ी ख़बरें। हमारा यह नया प्रयास आपको कैसा लगा इसके बारे में अपनी प्रतिक्रियाएं हमें अवश्य भेजें।

100 फीसदी वीवीपैट मिलान की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

उच्चतम न्यायालय ने लोकसभा चुनाव के लिए 23 मई को होने वाली मतगणना के दौरान ईवीएम के साथ वीवीपीएटी को शत प्रतिशत मिलाए जाने की मांग करने वाली याचिका खारिज की। यह याचिका चेन्नई के एक गैर सरकारी संगठन ‘टेक फार आल’ की ओर से दायर की गयी थी। सुप्रीम कोर्ट दायर याचिका को खारिज करते हुए करते हुए कोर्ट ने निर्देश दिया कि वीवीपीएटी के सत्यापन के अधीन मशीनों की संख्या को 100% तक बढ़ाया जाए।

प्रधानमंत्री मोदी ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मंगलवार को 28वीं पुण्यतिथि पर ट्विटर के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ट्वीट किया, पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। एक आत्मघाती हमलावर ने 1991 में आज ही के दिन तमिलनाडु में एक चुनावी रैली में राजीव गांधी की हत्या कर दी थी।

एग्जिट पोल के बाद आज NDA नेताओं की बैठक

लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में राजग को बहुमत मिलने के पूर्वानुमान के बीच भाजपा ने अपनी अगुवाई वाले इस गठबंधन को और अधिक मजबूती देने तथा सरकार गठन के बारे में विचार विमर्श के लिये आज शाम को गठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। सूत्रों ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राजग के शीर्ष नेताओं को आज रात्रि भोज पर आमंत्रित किया है। इससे पहले भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।

अलगाववादियों के मार्च से पहले श्रीनगर के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध

जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में अलगाववादियों के आज प्रस्तावित मार्च के मद्देनजर राजधानी के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिवंगत हुर्रियत नेताओं मीरवाईज मोहम्मद फारूक एवं अब्दुल गनी लोन को श्रद्धांजलि देने के लिए अलगाववादियों का ईदगाह स्थित शहीदों के कब्रिस्तान तक मार्च की योजना है। जिला प्रशासन ने इस प्राचीन नगर के खानयार, रैनावारी, नौहट्टा, महाराजगंज और सफा कदाल पुलिस थाना क्षेत्र में प्रतिबंध लगा दिया गया है।

एग्जिट पोल के बाद एक्टिव हुआ विपक्ष, EVM-VVPAT पर दिल्ली में मंथन

लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम से पहले संपूर्ण विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन करने में जुट गया है। सभी दल नतीजे से पहले राजनीतिक नफ़ा-नुकसान में जुट गए हैं। इस बीच विपक्षी नेता दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में मीटिंग कर रहे हैं। चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई में विपक्ष की बड़ी बैठक हो रही है जिसमें कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद, टीएमसी के डिरेक ओ ब्रायन, सपा नेता राम गोपाल वर्मा, बीएसपी के सतीश चंद्र मिश्रा, सीपीएम के सीताराम येचुरी, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल व अहमद पटेल, सीपीआई के डी राजा, टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू, डीएमके की कनिमोझी और जेडीएस से दानिश अली शामिल हैं।राजद के नेता मनोज झा भी बैठक में मौजूद हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़