#LatestHindiNews देश दुनिया को प्रभावित करने वाली आज की सबसे बड़ी ख़बरें 24 May 2019

latest-hindi-news-of-24-may-2019

प्रभासाक्षी की विशेष पेशकश दिनभर की बड़ी ख़बरों से सम्बंधित बुलेटिन में पेश हैं आज की बड़ी ख़बरें। हमारा यह नया प्रयास आपको कैसा लगा इसके बारे में अपनी प्रतिक्रियाएं हमें अवश्य भेजें।

एक बार फिर देश की कमान संभालेंगे नरेंद्र मोदी, 30 मई को लेंगे शपथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई के दिन दोबारा प्रधानमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। यह समारोह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होगा। इसके लिए शाम 4 से 5 बजे का समय तय किया गया है। हालांकि सरकार बनाने से पहले नरेंद्र मोदी और अमित शाह भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के घर मिलने गए और आशीर्वाद लिया। बता दें कि आडवाणी ने भाजपा को जीत मिलने के तुरंत बाद ही प्रधानमंत्री को बधाई दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम अपनी कैबिनेट के साथ बैठक करेंगे, जिसके बाद नई रणनीति पर काम होगा।

स्मृति की आंधी में उड़ गए राहुल गांधी, ढह गया कांग्रेस का पुराना किला

छोटे पर्दे की हर दिल अजीज बहू ‘तुलसी’ और ‘गांधी परिवार’ के गढ अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली स्मृति ईरानी ने एक बड़ा उलटफेर करके राजनीति के गलियारों में अपना कद काफी ऊंचा कर लिया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पिछली बार राहुल से अमेठी में एक लाख से अधिक मतों से हार गई थी। इस बार फिर उसी संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने उन्हें टिकट दिया और पिछले पांच साल से अमेठी में सक्रिय ईरानी ने गांधी से उस हार का बदला ले लिया। राहुल ने औपचारिक नतीजे घोषित होने से पहले ही अपनी हार स्वीकार करते हुए प्रेस वार्ता में स्मृति को जीत की बधाई भी दे डाली।

कांग्रेस नीत UDF का केरल में शानदार प्रदर्शन, वायनाड में राहुल की रिकॉर्ड जीत

केरल की कुल 20 लोकसभा सीटों में 18 पर कांग्रेस की अगुवाई वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड सीट पर चार लाख से ज्यादा वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की। राज्य में सत्ताधारी माकपा की अगुवाई वाले एलडीएफ के लिए यह नतीजे चौंकाने वाले रहे। माकपा को सिर्फ एक सीट मिल सकी। केरल में खाता खोलने की उम्मीद लगाए बैठी भाजपा को इस बार भी निराशा हाथ लगी। एलडीएफ की करारी हार पर मुख्यमंत्री पी विजयन ने एक बयान जारी कर कहा कि नतीजे अप्रत्याशित हैं।

राहुल मीडिया के सामने देना चाहते थे इस्तीफा, सोनिया गांधी ने किया मना !

चुनाव परिणामों में करारी शिकस्त मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मीडिया के समक्ष अपना इस्तीफा पेश करना चाहते थे। लेकिन मां सोनिया गांधी ने राहुल को ऐसा कदम उठाने से रोका। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राहुल ने सोनिया गांधी से बातचीत की और इस्तीफे की बाद रखी। लेकिन यूपीए अध्यक्ष ने उनको समझाते हुए मीडिया के सामने इस्तीफा देने से मना किया और सीडब्ल्यूसी बैठक की बात कहीं। मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी अब सीडब्ल्यूसी बैठक में अपना इस्तीफा पेश करेंगे।

पहली बार लोकसभा चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाई लालू यादव की पार्टी

सन 1997 में आरजेडी की स्थापना के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब लालू प्रसाद यादव की पार्टी लोकसभा चुनाव में खाता भी नहीं खोल सकी। मोदी मैजिक और नीतीश के काम का ऐसा घोल तैयार हुआ कि एनडीए की झोली में 40 में से 39 आ गिरीं। किशनगंज कांग्रेस ने जीती। प्रदेश में इस तरह के रिजल्ट आपातकाल विरोधी लहर और 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उपजी सहानूभूति की लहर में ही देखने को मिले थे।

PM मोदी की बंपर जीत के बाद सेना का बिग एनकाउंटर, त्राल में जाकिर मूसा ढेर

जम्मू-कश्मीर में सेना ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। त्राल में सुरक्षा बलों द्वारा मोस्ट वांटेड आतंकी जाकिर मूसा को ढेर कर दिया गया है। जाकिर मूसा कुख्यात आतंकी संगठन अंसार गजवात उल हिंद का चीफ है। आतंकी जाकिर मूसा की सुरक्षा एजेंसियों को लंबे समय से तलाश थी। रिपोर्ट के मुताबिक आर्मी की 42 राष्ट्रीय राइफल्स, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ की एक टुकड़ी ने ददसारा गांव में एक ऑपरेशन में दो आतंकियों को ढेर किया है, इनमें से एक आतंकी जाकिर मूसा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़