#LatestHindiNews देश दुनिया को प्रभावित करने वाली आज की सबसे बड़ी ख़बरें 25 April 2019

latest-hindi-news-of-25-april-2019

प्रभासाक्षी की विशेष पेशकश दिनभर की बड़ी ख़बरों से सम्बंधित बुलेटिन में पेश हैं आज की बड़ी ख़बरें। हमारा यह नया प्रयास आपको कैसा लगा इसके बारे में अपनी प्रतिक्रियाएं हमें अवश्य भेजें।

नामांकन से पहले वाराणसी में पीएम मोदी का होगा मेगा रोड शो, गंगा मैया का लेंगे आशीर्वाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र 26 अप्रैल को दाखिल करेंगे। इस मौके पर उनके साथ जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सहित राजग के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। भाजपा ने बताया कि शरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रकाश सिंह बादल और लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान भी प्रधानमंत्री के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे। नामांकन की प्रक्रिया 11 बजकर 30 मिनट पर होगी। बुधवार को पार्टी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक नामांकन से एक दिन पहले मोदी वाराणसी में एक ‘बड़ा रोड शो’करेंगे। यह रोड शो पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा स्थल से शुरू होगी और दशाश्वमेध घाट पर खत्म होगा।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों ने बिजबेहरा इलाके के बागेंद्र मोहल्ला में घेराबंदी करके तलाश अभियान शुरू किया था। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने तलाश दल पर गोलियां चलाईं, जिसका सुरक्षा बलों ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

AAP ने खोला चुनावी वादों का पिटारा, 85% सीटें दिल्ली के छात्रों के लिए रिर्जव

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार अपने चरम पर है और इन सब के बीच दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक 17 दिन पहले आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, गोपाल राय व अन्य आप नेता की मौजूदगी में आप के मेनिफेस्टो जारी करने से दिल्ली की सात सीटों पर लड़ाई अब तेज हो गई है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान विरोधियों पर जमकर हमले किए और कहा कि यह चुनाव संविधान को बचाने वाला है, हमारा लक्ष्य नरेंद्र मोदी को चुनाव हराना है।

प्रियंका नहीं अजय राय लड़ेंगे वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव

देश की सबसे चर्चित सीट उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने भाजपा के प्रत्याशी पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अजय राय को टिकट दिया है। अजय राय साल 2014 में भी मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े थे और तीसरे स्थान पर रहे थे। सपा की ओर से इस सीट पर शालिनी यादव को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने इसके अलावा  गोरखपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने मधुसूदन तिवारी को टिकट दिया है। यहां से भाजपा ने अभिनेता रविकिशन को टिकट दिया है।

राहुल गांधी ने कहा न्याय योजना से सबसे अधिक फायदा बेरोजगारों को होगा 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उनकी पार्टी की प्रस्तावित न्यूनतम आय (न्याय) योजना से सबसे अधिक फायदा देश का बेरोजगार युवाओं को होगा। राहुल ने जालोर में एक चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस ने देश के सबसे गरीब पांच करोड़ परिवारों को हर माह 6000 रुपये की राशि उनके बैंक खाते में डालने की ऐतिहासिक योजना प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ विचार विमर्श के साथ तैयार की है। उन्होंने कहा कि इस योजना का फायदा न केवल देश के सबसे गरीब 25 करोड़ नागरिकों को बल्कि किसानों, छोटे दुकानदारों और सबसे अधिक बेरोजगार युवाओं को होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़