#LatestHindiNews देश दुनिया को प्रभावित करने वाली आज की सबसे बड़ी ख़बरें 27 April 2019

latest-hindi-news-of-27-april-2019

प्रभासाक्षी की विशेष पेशकश दिनभर की बड़ी ख़बरों से सम्बंधित बुलेटिन में पेश हैं आज की बड़ी ख़बरें। हमारा यह नया प्रयास आपको कैसा लगा इसके बारे में अपनी प्रतिक्रियाएं हमें अवश्य भेजें।

भाजपा का आरोप कहा केजरीवाल फ्रॉड! रखें हुए हैं तीन पहचान पत्र

पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर पर दो स्थानों से मतदाता सूची में नाम रखने का ‘आप’ के आरोप के बाद भगवा पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से 2013 में कथित तौर पर तीन मतदाता पहचान पत्र रखने को लेकर जवाब मांगा है। भाजपा के एक प्रवक्ता ने यह दावा भी किया कि केजरीवाल की पत्नी के पास अभी तीन पहचान पत्र (दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल) से है। वहीं, आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री की पत्नी एक प्राइवेट महिला हैं।

रमेश उपाध्याय ने कहा करकरे ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को निर्वस्त्र करके पीटा था

भगवा आतंकवाद शब्द को कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा गढ़ा गया बताते हुए मालेगांव विस्फोटों के आरोपी मेजर रमेश उपाध्याय ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी और कांग्रेस नेताओं के इशारे पर विस्फोट के सभी आरोपियों को महाराष्ट्र एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे ने बहुत प्रताड़ित किया था। मेजर उपाध्याय ने करकरे के बारे में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर सहमति जतायी। बता दें कि भोपाल से भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बाद एक और मालेगांव ब्लास्ट के आरोपी की लोकसभा 2019 के चुनावी समर में इंट्री हो गई है। मालेगांव ब्लास्ट के आरोपी मेजर रमेश उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश की बलिया से अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल कर दिया है।

जारी हुए यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिज़ल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की ओर से आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड (UP Board Intermediate and High School) में भाग लेने वाले लाखों विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिज़ल्ट आ चुका हैं। बोर्ड आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट  www.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर परीक्षा के नतीजे जारी किए है।

अपनी पार्टी के ही 'शत्रु' बने शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस को जिन्ना की पार्टी बताया

शत्रुघ्न सिन्हा ने छिंदवाड़ा में कांग्रेस चुनाव प्रचार के दौरान ऐसा बयान दिया है जिससे उनकी ही पार्टी के लोग हैरान रह गये है। चुनाव प्रचार में कांग्रेस के ही 'शत्रु' बन गये शत्रुघ्न सिन्हा। चुनाव प्रचार के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस को जिन्ना की पार्टी बता दिया। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि जिन्ना ने भारत के विकास और आजादी में बड़ा योगदान दिया। इस बयान के थोड़ी देर बाद ही शत्रुघ्न सिन्हा ने सफाई देते हुए कहा की उनकी जुबान फिसल गई थी उनका ऐसा मतलब नही था।

PM मोदी ने कहा विपक्ष का मंत्र है ‘जात पात जपना,जनता का माल अपना’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा ‘अवसरवादी’ कमजोर सरकार चाहते हैं क्योंकि ‘जात पात जपना,जनता का माल अपना’ उनका मंत्र है। मोदी ने कहा, ‘‘जाति की राजनीति में मुझे मत घसीटिये।’’ उन्होंने कहा कि महामिलावटी लोगों ने चौकीदार को गाली दी, राम भक्तों को गाली दी लेकिन परिणाम यह हुआ कि वे ही लोग खत्म हो गए । उन्होंने कहा कि यह अवसरवादियों का गठबंधन है और यह महामिलावटी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़