#LatestHindiNews देश दुनिया को प्रभावित करने वाली आज की सबसे बड़ी ख़बरें 29 April 2019

latest-hindi-news-of-29-april-2019

प्रभासाक्षी की विशेष पेशकश दिनभर की बड़ी ख़बरों से सम्बंधित बुलेटिन में पेश हैं आज की बड़ी ख़बरें। हमारा यह नया प्रयास आपको कैसा लगा इसके बारे में अपनी प्रतिक्रियाएं हमें अवश्य भेजें।

बंगाल में मतदान के बीच हिंसा, बाबुल सुप्रियों ने कहा- डरी है ममता बनर्जी

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की 71 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। पश्चिम बंगाल से वोटिंग के बीच में हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। बता दें कि भाजपा और तृणमूल एक दूसरे पर हिंसा करने का आरोप लगा रही है। पहले आसनसोल से भाजपा सांसद और प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो की कार पर लाठियां बरसाई गई। इस घटनाक्रम के बाद सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि मैं खुद सुरक्षाबलों को पोलिंग बूथ तक लेकर जाऊंगा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता को पता है कि क्या सही है और यहां की जनता खुद मतदान करना चाहती हैं। इसी बात को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुरी तरह से डरी हुई हैं।


पीएम मोदी ने कहा भारत माता के टुकड़े करने वाला जेल की सलाखों के पीछे होगा

लोकसभा चुनाव में में अपने तूफानी दौरे से विरोधियों को घेरने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड के कोडरमा में चुनावी सभा को संबोधिक किया। पीएम ने चुनावी जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुएकोडरमा की भाजपा प्रत्‍याशी अन्‍नपूर्णा देवी के समर्थन में लोगों से मतदान की अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के कोडरमा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भी मालूम है कि वह किसी हालत में सरकार नहीं बना सकती, इसलिए केवल डोर खींचने का काम कर रही है। देश को मजबूत सरकार चाहिए और वह केवल एनडीए दे सकती है।

9 राज्यों की 71 सीटों के लिए वोटिंग जारी, 12 बजे तक 23.48% मतदान

संसदीय चुनाव के चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर 12 बजे तक 23.48% लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया। वहीं सुबह दस बजे तक 10.36 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। चौथे चरण में आज यूपी की 13, बिहार की 5, पश्चिम बंगाल की 8, झारखंड की 3, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की 6, राजस्थान की 13 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर मतदान हो रहा है। सभी बड़े नेताओं एवं फ़िल्मी हस्तियों ने मतदाताओं से भरी संख्या में मतदान करने की अपील की।

मनीष सिसोदिया ने कहा भाजपा और कांग्रेस वालों आतिशी राजपूतानी है, उनसे बचके रहना

अपने सरनेम (उपनाम) को लेकर विवाद का सामना कर रहीं पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आप की उम्मीदवार आतिशी मार्लेना के बचाव में आते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उन्हें ‘‘राजपूतानी’’ बताते हुए भाजपा और कांग्रेस को उनसे बचके रहने की सलाह दी। सिसोदिया ने एक ट्वीट किया, ‘‘मैं दुखी हूं कि भाजपा और कांग्रेस एक साथ मिलकर पूर्वी दिल्ली से हमारी उम्मीदवार के धर्म को लेकर झूठ फैला रही हैं।’’


गुरदासपुर के चुनावी गदर में उतरे सनी देओल, दाखिल किया नामांकन

अभिनेता एवं भाजपा प्रत्याशी सनी देओल ने गुरदासपुर लोकसभा सीट से सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। देओल ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद गुरदासपुर में नामांकन दाखिल किया। उनके भाई एवं अभिनेता बॉबी देओल इस दौरान उनके साथ मौजूद थे। देओल आज बाद में गुरदासपुर के पुडा ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में भाजपा और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़