#LatestHindiNews देश दुनिया को प्रभावित करने वाली आज की सबसे बड़ी ख़बरें 11 Sep 2019

latest-news-in-hindi-of-11-sep-2019

प्रभासाक्षी की विशेष पेशकश दिनभर की बड़ी ख़बरों से सम्बंधित बुलेटिन में पेश हैं आज की बड़ी ख़बरें। हमारा यह नया प्रयास आपको कैसा लगा इसके बारे में अपनी प्रतिक्रियाएं हमें अवश्य भेजें।

प्लास्टिक फ्री इंडिया का ड्रीम, मथुरा में PM मोदी ने की महामिशन की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मथुरा में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं, उन्होंने मथुरा के वेटरनरी विश्वविद्यालय में पशु आरोग्य मेले का शुभारंभ किया। इसके साथ ही पशुओं में होने वाली अलग-अलग बीमारियों के टीकाकरण कार्यक्रम की भी शुरुआत की। पीएम मोदी देश भर के लिए 40 मोबाइल पशु चिकित्सा वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। संबोधन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां प्रदर्शनी का जायजा लिया और वहां मौजूद अधिकारियों से बात की। पीएम ने यूज्ड प्लास्टिक को किस तरह नष्ट किया जाए, उस मशनी का जायजा लिया और कर्मचारियों से बात भी की।

चंद्रबाबू नायडू और बेटे नारा लोकेश नजरबंद, विरोध में शुरू की भूख हड़ताल

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगू देशम पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे लोकेश नायडू को नजरबंद कर दिया गया है। आपको बता दें कि टीडीपी नेता की हत्या के खिलाफ चंद्रबाबू नायडू आज बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने वाले थे। जिसको देखते हुए आंध्र प्रदेश पुलिस ने नायडू और उनके बेटे को घर से निकलने नहीं दिया। दोनों नेता फिलहाल हाउस अरेस्ट पर हैं।

ट्रंप के शांति वार्ता ठुकराने के बाद US एम्बेसी पर राकेट हमला

अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले के 18 साल पूरे होने के दिन अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास पर एक रॉकेट हमला किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। आधी रात के बाद मध्य काबुल में धुआं छा गया और सायरन बजने की आवाजें सुनाई देने लगीं। दूतावास के अंदर कर्मचारियों ने लाउडस्पीकर पर एक संदेश सुना कि परिसर में रॉकेट से हमला किया गया है। अफगानिस्तान के अधिकारियों ने तत्काल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। नाटो मिशन ने भी किसी के हताहत ना होने की पुष्टि की है।

चीन बॉर्डर पर सेना-वायुसेना का बड़ा युद्ध अभ्यास, माउंटेन स्ट्राइक कोर भी शामिल

चीन बॉर्डर पर भारतीय सेना अक्टूबर में बड़ा युद्ध अभ्यास करेगी। भारतीय सेना की एकमात्र माउंटेन स्ट्राइक कोर के 5,000 से अधिक जवान अक्टूबर में अरुणाचल प्रदेश में वायु सेना के साथ बड़े पैमाने पर युद्ध अभ्यास करेंगे। चीन बॉर्डर पर यह पहला युद्ध अभ्यास ।

ट्रंप ने NSA जॉन बोल्टन को निकाला, कई मामलों में नहीं बन रही थी आपसी सहमति

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन को बर्खास्त किए जाने की मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि वह उनके रुख से असहमत थे। ट्रम्प ने कहा कि वह अगले सप्ताह घोषणा करेंगे कि बोल्टन की जगह नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़