कश्मीर में ताजा बर्फबारी, श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग अभी भी बंद

[email protected] । Jan 17 2017 2:17PM

कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में बर्फबारी की वजह से पारा गिर गया है। वहीं श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार दूसरे दिन भी वाहनों के लिए बंद है।

श्रीनगर। कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में बर्फबारी की वजह से पारा गिर गया है। वहीं श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार दूसरे दिन भी वाहनों के लिए बंद है। यातायात विभाग के अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग अभी भी बंद है और आज भी इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही की मंजूरी नहीं है। उन्होंने कहा कि राजमार्ग से बर्फ हटाने का काम चल रहा है और सिर्फ फंसे वाहनों को ही यहां से गुजरने की मंजूरी आज शाम तक मिल सकती है।

घाटी में भारी बर्फबारी की वजह से पूरे साल कश्मीर को देश के दूसरे हिस्सों से जोड़ने वाले इस अकेले राजमार्ग को सोमवार को बंद कर दिया गया था। घाटी के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार रात बर्फबारी जारी थी लेकिन आज मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सोमवार रात 0.5 मिमी बर्फबारी हुई। उन्होंने बताया कि रात के समय शहर के तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और तापमान शून्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। पर्यटकों के बीच मशहूर गुलमर्ग में 1.2 मिमी बर्फबारी हुई और तापमान शून्य से 10.2 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। अधिकारी के मुताबिक यह घाटी का सबसे ठंडा स्थान रहा। लद्दाख क्षेत्र के लेह में तापमान शून्य से 13.7 डिग्री नीचे चला गया। मौसम विभाग के अधिकारियों ने घाटी के विभिन्न हिस्सों में आज से दो दिनों तक बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़