लातूर फैक्ट्री हादसा: मृतकों की संख्या बढ़कर नौ हुई
महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक तेल मिल में हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई। दमकल विभाग के अधिकारी ने आज बताया कि फैक्ट्री के एक टैंक से दो और शव बरामद हुए हैं।
मुंबई। महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक तेल मिल में हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने आज बताया कि फैक्ट्री के एक टैंक से दो और शव बरामद हुए हैं। लातूर में कीर्ति ऑयल मिल्स में सोमवार को एक टैंक को साफ करने के दौरान जहरीली गैस के कारण सात कामगारों की मौत हो गई थी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने फोन पर बताया कि सोमवार देर रात टैंक से दो और शव बरामद हुए हैं।
उन्होंने कहा कि दमकल विभाग ने अंतिम शव मिलने के बाद अभियान सोमवार देर रात तीन बजे खत्म कर दिया था। लातूर एमआईडीसी (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) में सोमवार को एक फैक्ट्री के टैंक को साफ करने के दौरान कुछ कामगार बेहोश हो गए थे। अधिकारी ने बताया कि उन्हें देखने के लिए कुछ अन्य कामगार ट्रंक में उतरे लेकिन वे भी वापस नहीं आए। जहरीली गैस के कारण उनकी भी मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जिस एक कामगार को बेहोशी की हालत में निकाला गया था उसका इलाज लातूर के विवेकानंद अस्पताल में चल रहा है। मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है।
अन्य न्यूज़