वाम दल, कांग्रेस ने पहले चरण के मतदान के दौरान ‘जबर्दस्त धांधली’ के आरोप लगाए

left-parties-congress-accuses-allegations-of-rigging-during-first-phase-of-polling

वाम मोर्चा के संयोजक और माकपा की केन्द्रीय समिति के सदस्य बिजन धर ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमने देखा कि पहले चरण के मतदान में भाजपा ने जबर्दस्त धांधली की और ऐसी आशंका है कि दूसरा चरण भी इससे अछूता नहीं रहेगा।’’ हालांकि, भाजपा ने इस आरोप को निराधार बताया।

अगरतला। त्रिपुरा में विपक्षी वाम मोर्चा और कांग्रेस ने राज्य में लोकसभा के पहले चरण के मतदान के दौरान ‘जबर्दस्त धांधली’ होने का रविवार को आरोप लगाया। साथ ही विपक्षी दलों ने मतदाताओं से 18 अप्रैल को होने वाले अगले चरण के मतदान के दौरान इस तरह के किसी भी प्रयास का विरोध करने की अपील की।

इसे भी पढ़ें: त्रिपुरा ने वाम मोर्चे को बेदखल कर पूरे देश के लिए कायम की एक मिसाल: मोदी

पश्चिम त्रिपुरा लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को हुये चुनाव में करीब 77.7 प्रतिशत मतदान हुआ था। वाम मोर्चा के संयोजक और माकपा की केन्द्रीय समिति के सदस्य बिजन धर ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमने देखा कि पहले चरण के मतदान में भाजपा ने जबर्दस्त धांधली की और ऐसी आशंका है कि दूसरा चरण भी इससे अछूता नहीं रहेगा।’’ हालांकि, भाजपा ने इस आरोप को निराधार बताया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़