वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुआ विधायक दल के नेता का चयन, शिवराज सिंह चौहान होगें मुख्यमंत्री

shivraj
दिनेश शुक्ल । Mar 23 2020 8:08PM

शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल का नेता चुना गया। शिवराज सिंह चौहान के नाम का प्रस्ताव नेता प्रतिपक्ष रहे गोपाल भार्गव ने किया। जिसका समर्थन पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और गोपालाल जाटव सहित सभी विधायकों ने समर्थन किया। जिसके बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केन्द्रीय पर्वेक्षक अरूण सिंह ने शिवराज सिंह चौहान के नाम की घोषणा कर दी।

भोपाल। मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होगें। बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके नाम की घोषणा की गई। भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई बैठक के दौरान दिल्ली से केन्द्रीय पर्वेक्षक के रूप में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विधायक दल की बैठक का संचालन किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अरूण सिंह को मध्यप्रदेश भाजपा विधायक दल की बैठक के ले केन्द्रीय पर्वेक्षक के रूप में नियुक्त किया था।इसे भी पढ़ें: चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे शिवराज सिंह चौहान ! रात 9 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह

मध्यप्रदेश भाजपा विधायक दल की बैठक में कोरोना के चलते विशेष इंतजाम किए गए थे। विधायकों के बैठके के लिए दो कुर्सी छोड़कर बैठने की व्यवस्था की गई थी। प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई इस बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विधायक दल के नेता की घोषणा की गई। जिसमें शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल का नेता चुना गया। शिवराज सिंह चौहान के नाम का प्रस्ताव नेता प्रतिपक्ष रहे गोपाल भार्गव ने किया। जिसका समर्थन पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और गोपालाल जाटव सहित सभी विधायकों ने समर्थन किया। जिसके बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केन्द्रीय पर्वेक्षक अरूण सिंह ने शिवराज सिंह चौहान के नाम की घोषणा कर दी। 

इसे भी पढ़ें: राज्यपाल से मिले शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष पर लगाया बड़ा आरोप

इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव ने नेता प्रतिपक्ष के पद से अपना इस्तीफा विधानसभा के प्रमुख सचिव को भेज दिया। गोपाल भार्गव ने विधायक दल की बैठक के दौरान कहा कि वह पिछले 15 महिनों में कभी भी मंत्रालय की सीड़िया नहीं चढे। बीजेपी की शिवराज सरकार ने मंत्रालय के नए भवन की आधारशिला रखी थी लेकिन सरकार जाने के कारण वहाँ नहीं गए। उन्होनें कहा कि मैं आशा करता हूँ कि बीजेपी में अब कभी नेता प्रतिपक्ष न हो। 

इसे भी पढ़ें: विधायक दल के नेता चुने गए शिवराज सिंह चौहान, चौथी बार बनेंगे MP के CM

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद आज रात ही शिवराज सिंह चौहान राज भवन पहुँचकर पद और गोपनीयता की शपथ लेगें। जिसके बाद मंत्रालय पहुँचकर वह पदभार ग्रहण करेगें। शिवराज सिंह चौहान ने विधायक दल को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकार ने मध्यप्रदेश को बर्बाद करके रख दिया। हम परिश्रम की पराकाष्ठा करेगें और शासन करने की शैली में परिवर्तन किया जाएगा। उन्होनें कहा कि मंत्रालय पहुँचकर वह कोरोना को लेकर कई अहम कदम उठाएगें। उन्होनें इस दौरान यह भी स्वीकारा कि विधानसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी उनकी थी, जिसे वह स्वीकारते है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह उत्सव का समय नहीं है उन्होनें कार्यकर्ताओं ने आवहन किया कि सड़को पर निकलकर फटाके न फोडे और संयम से रहे। कोरोना के खिलाफ उन्हें युद्ध लड़ना है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़