पुलवामा में मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकवादी मारे गए

[email protected] । Jun 22 2017 10:22AM

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में छह घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आज लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया। इनमें से एक आतंकी कई घटनाओं में शामिल था।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में छह घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आज लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया। इनमें से एक आतंकी कई घटनाओं में शामिल था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए अधिकारियों में माजिद डार भी शामिल है जो कोकापोरा में सरपंच की हत्या और पुलवामा में जिला अध्यक्ष की हत्या सहित कई घटनाओं में शामिल था।

मुठभेड़ की शुरूआत बीती शाम काकापोरा इलाके में हुई। खुफिया जानकारी मिली थी कि प्रतिबंधित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुए तीन स्थानीय युवक एक मकान में मौजूद हैं। यह मकान घनी आबादी इलाके में है। अधिकारी ने कहा कि पुलवामा इलाके में यह पहला सफल आतंकवाद विरोधी अभियान था। इस इलाके में स्थानीय आतंकवादियों की बड़ी मौजूदगी मानी जाती है। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। यह सफल अभियान लश्कर के लिए बड़ा झटका है जिसका कमांडार जुनैद मट्टू हाल ही में अनंतनाग जिले के आरविन गांव में हुई मुठभेड़ में मारा गया था। पिछले तीन दिनों के भीतर इस आतंकी समूह के खिलाफ यह दूसरा सफल अभियान है। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़