केंद्र की BJP सरकार के इशारे पर काम कर रहे उप-राज्यपाल: AAP

LG working at behest of BJP govt at Centre, says AAP
[email protected] । Jun 19 2018 6:06PM

दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) ने आज उप-राज्यपाल अनिल बैजल पर आरोप लगाया कि वह केंद्र की भाजपा की अगुवाई वाली सरकार के ‘इशारे पर’ काम कर रहे हैं

नयी दिल्ली। दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) ने आज उप-राज्यपाल अनिल बैजल पर आरोप लगाया कि वह केंद्र की भाजपा की अगुवाई वाली सरकार के ‘इशारे पर’ काम कर रहे हैं और इस साल की शुरूआत में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर हुए कथित हमले के बाद पैदा हुए गतिरोध को खत्म करने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार एवं आईएएस अधिकारियों की बैठक नहीं बुला रहे हैं।

‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने दावा किया कि आईएएस अधिकारी सरकार से बातचीत करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वह उनकी सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करेंगे। सिंह ने कहा, ‘आईएएस अधिकारी और सरकार दोनों गतिरोध खत्म करने के लिए बातचीत करना चाहते हैं। लेकिन उप-राज्यपाल बैठक नहीं बुला रहे, जिससे हमारा आरोप साबित होता है कि वह नरेंद्र मोदी के इशारे पर काम कर रहे हैं।’

आईएएस अधिकारियों ने आज कहा कि वे यहां सचिवालय में बैठक के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से औपचारिक संवाद का इंतजार कर रहे हैं। सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वह नवाज शरीफ (पूर्व प्रधानमंत्री) से मिल सकते हैं, लेकिन पिछले आठ दिनों से एलजी दफ्तर में धरना पर बैठे एक निर्वाचित मुख्यमंत्री से नहीं मिल सकते।’

‘आप’ नेता ने दावा किया कि एलजी ने बैठक बुलाने के लिए उप-मुख्यमंत्री की तरफ से लिखे गए पत्र का जवाब नहीं दिया, जो दिखाता है कि वह अपने मन से काम नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले) वायसराय एलजी हाउस में रहते थे, जहां अब बैजल रहते हैं। ऐसा लगता है कि वायसराय की आत्मा उनमें समा गई है। सिंह ने मांग की कि एलजी चार महीने से जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए जल्द से जल्द बैठक बुलाएं।

‘आप’ के प्रवक्ता दिलीप पांडेय ने दावा किया कि आईएएस अधिकारियों ने निजी बातचीत में काम पर आने की अच्छा जाहिर की है, लेकिन वे एलजी की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि केंद्र से मंजूरी नहीं मिलने तक आईएएस अधिकारी अपनी इच्छा के बावजूद काम पर नहीं लौट सकते।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़