सरकार से नाराज लिसिप्रिया ने #SheInspiresUs का हिस्सा बनने से किया इंकार

licypriya-kangujam-decided-to-turn-down-the-govt-honour

जलवायु परिवर्तन के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली मणिपुर की लिसिप्रिया कंगुजम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खफा हैं। लिसिप्रिया का कहना है कि जब सरकार उनकी आवाज नहीं सुनेगी तो फिर उसे क्यों सेलिब्रेट कर रही है। दरअसल, लिसिप्रिया कंगुजम ने माय गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के ट्वीट का जवाब देते हुए यह लिखा।

नयी दिल्ली। जलवायु परिवर्तन के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली मणिपुर की लिसिप्रिया कंगुजम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खफा हैं। लिसिप्रिया का कहना है कि जब सरकार उनकी आवाज नहीं सुनेगी तो फिर उसे क्यों सेलिब्रेट कर रही है। दरअसल, लिसिप्रिया कंगुजम ने माय गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के ट्वीट का जवाब देते हुए यह लिखा। उन्होंने कहा कि प्रिय नरेंद्र मोदी जी, अगर आप मेरी आवाज को सुनने के लिए तैयार नहीं हैं तो कृपया मुझे सेलिब्रेट न करें। आपके #SheInspiresUs के तहत देश की प्रेरित करने वाली महिलाओं में मुझे शामिल करने के लिए आपका धन्यवाद। काफी सोचने के बाद मैंने इस सम्मान को छोड़ने का फैसला किया है। जय हिंद।

इसे भी पढ़ें: दल से पहले देश को रखेंगे तो कभी नहीं होंगे किसी तरह के दंगे

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया छोड़ने को लेकर चौंका दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि वह एक दिन के लिए कुछ चुनी हुई महिलाओं को अपना सोशल मीडिया अकाउंट चलाने के लिए देंगे। इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने #SheInspiresUs करके एक अभियान चलाया। इस अभियान के तहत महिलाओं द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का आभार जताया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़