लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे होंगे सेना की पूर्वी कमान के नए कमांडर : सूत्र

सेना की अंडमान एवं निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जरनल मनोज पांडे एक जून को पूर्वी कमान के कमांडर के तौर पर प्रभार संभालेंगे। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली। सेना की अंडमान एवं निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जरनल मनोज पांडे एक जून को पूर्वी कमान के कमांडर के तौर पर प्रभार संभालेंगे। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पांडे लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान के बाद इस पदभार को ग्रहण करेंगे। लेफ्टिनेंट जरनल पांडे के पूर्वी कमान के कमांडर बनने के बाद सैन्य प्रशिक्षण के मौजूदा महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह अंडमान एवं निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ का पदभार संभालेंगे।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
