तमिलनाडु में बंद के कारण जनजीवन आंशिक रूप से प्रभावित

life-effect-affected-partly-due-to-the-shutdown-in-tamil-nadu
[email protected] । Sep 10 2018 1:55PM

पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस के ‘भारत बंद’ आह्वान के कारण सोमवार को यहां सामान्य जनजीवन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ । सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था सामान्य रही हालांकि अधिकतर व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे।

चेन्नई। पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस के ‘भारत बंद’ आह्वान के कारण सोमवार को यहां सामान्य जनजीवन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ । सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था सामान्य रही हालांकि अधिकतर व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सरकारी बसें सामान्य रूप से चल रही हैं। साथ ही शैक्षणिक संस्थान और दुकानें एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानें खुली हुई हैं। हालांकि, उन्होंने बताया कि ट्रेड यूनियनों से जुड़े ऑटोरिक्शा सोमवार के बंद में सड़कों से दूर रहे जबकि उनमें से अधिकांश ने अपनी सेवा जारी रखी। पुलिस ने बताया कि सिटी बसें चल रही हैं लेकिन केरल जाने वाली बसें नहीं जा रही हैं। उन्होंने बताया कि यहां से कर्नाटक जाने वाली बसें होसुर में रोक दी गयी हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस ने तेल के बढ़ते दामों और रूपया गिरने के मुद्दे को लेकर राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़