दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश का पूर्वानुमान

Indian meteorological department
प्रतिरूप फोटो

मौसम विभाग ने सोमवार को आसमान में बादल छाये रहने और हल्की बारिश होने अथवा बूंदा बांदी होने का अनुमान लगाया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 25 डिग्री सेल्सियस के आस पास दर्ज रहने का अनुमान है।

 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को मौसम सुहाना रहा और अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस महीने में सामान्य है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक है। विभाग ने बताया कि सापेक्षिक आर्द्रता 70 फीसदी दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें: सरकार ने ड्रोन संचालन के लिए डिजिटल वायुक्षेत्र मानचित्र जारी किए

मौसम विभाग ने सोमवार को आसमान में बादल छाये रहने और हल्की बारिश होने अथवा बूंदा बांदी होने का अनुमान लगाया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 25 डिग्री सेल्सियस के आस पास दर्ज रहने का अनुमान है।

विभाग ने सोमवार के लिये ‘हरी’ चेतावनी जारी की है जिसका मतलब होता है कि सब कुछ ठीक है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया के दिल्ली में रविवार को सबुह सात बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 74 दर्ज किया जो संतोषजनक माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: भारत बंद के मद्देनजर सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं : दिल्ली पुलिस

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़