बिना वैक्सीनेशन नहीं मिलेगी शराब, अधिकारी ने कहा- शराब पीने वाला नहीं बोलता है झूठ

Liquor in khandwa
Suyash Bhatt । Nov 18 2021 3:36PM

अब बिना वैक्सीनेशन कराए शराब नहीं दी जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि शराब पीने वाला सच बोलता है इसलिए ये पहचाने में बिल्कुल भी तकलीफ नही होगी कि किसने वैक्सीन लगवाई है और किसने नहीं।

भोपाल। मदिरा के शौकीन लोगों को खंडवा में अब सम्पूर्ण कोरोना टीकाकारण जरूरी हो गया है। खंडवा आबकारी विभाग ने एक आदेश जारी किया है कि शराब खरीदने वालों को वैक्सीन के दोनों टीके लगे हैं या नहीं उसके बाद ही उन्हें शराब दी जाएग। आदेश के मुताबिक अब वैक्सीनेशन के दोनों डोज लगवाए खरीदार को ही शराब मिलेगी।

इसे भी पढ़ें:भोपाल स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, पटरी से उतरा इंजन 

दरअसल आबकारी विभाग की तरफ से जारी आदेश में शराब विक्रेताओं को आदेश दिया गया है कि शराब खरीदने वालों को टीका लगा है या नहीं यह देखने के बाद ही मदिरा दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि खंडवा जिले में संचालित 56 देसी शराब दुकान और 19 विदेशी शराब दुकान संचालित है।

आपको बता दें कि आबकारी अधिकारी आर पी किरार ने कहा कि जिला प्रशासन ने उन्हें आदेशित किया था कि शराब पीने वालों के लिए भी वैक्सीनेशन के दोनों टीके लगवाना जरूरी है। जिन्होंने टीका लगवाया है केवल उन्हें ही शराब बेची जाएगी।

इसे भी पढ़ें:सरकार बदल सकती है हबीबगंज पुलिस स्टेशन का नाम, गृह मंत्री ने कहा- कर रहे है इस पर विचार 

अब बिना वैक्सीनेशन कराए शराब नहीं दी जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि शराब पीने वाला सच बोलता है इसलिए ये पहचाने में बिल्कुल भी तकलीफ नही होगी कि किसने वैक्सीन लगवाई है और किसने नहीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़