एक जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की सूची जारी, बुकिंग 21 मई से शुरू होगी

200 ट्रेनों
अंकित सिंह । May 20 2020 10:59PM

एक जून से चलाई जाने वाली ट्रेनों के लिए केवल ऑनलाइन टिकट बुक करने की ही अनुमति होगी, पहले से आरक्षण कराने की अवधि अधिकतम 30 दिन होगी। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर गुरुवार सुबह 10 बजे से बुकिंग शुरू होगी।

रेलवे ने एक जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की सूची जारी की, बुकिंग 21 मई से शुरू होगी। रेलवे ने कहा कि ये ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित होंगी जिनमें एसी और गैर एसी श्रेणियां होंगी, सामान्य डिब्बों में भी बैठने के लिए आरक्षित सीटों की सुविधा होगी। एक जून से चलाई जाने वाली ट्रेनों के लिए केवल ऑनलाइन टिकट बुक करने की ही अनुमति होगी, पहले से आरक्षण कराने की अवधि अधिकतम 30 दिन होगी। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर गुरुवार सुबह 10 बजे से बुकिंग शुरू होगी।

आपको बता दें कि प्रवासियों को गृह राज्य लौटने के लिए भारतीय रेल लगातार प्रयासरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए पहले श्रमिक ट्रेनें और फिर 15 जोड़ी स्पेशल एसी ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया। अब रेलवे ने 200 नॉन एसी ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी स्वयं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी। गोयल ने यह भी कहा कि ये ट्रेनें है 1 जून से अपने टाइम टेबल के अनुसार ही चलेंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़