LIVE: Parliament Budget Session 2023: आम बजट से लेकर अडानी मामले तक, संसद की हर खबर की लाइव अपडेट

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 03, 2023 11:30 AM
LIVE: Parliament Budget Session 2023:  आम बजट से लेकर अडानी मामले तक, संसद की हर खबर की लाइव अपडेट
संसद का बजट सत्र मंगलवार से शुरू गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के संबोधित किया और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी, 2023 को वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश किया। इस दौरान विपक्षी दलों ने सरकार को अडाणी समूह, बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री सहित तमाम मुद्दों पर घेरा। विपक्ष ने महंगाई, रोजगार, चीन के साथ सीमा विवाद, अर्थव्यवस्था, सेंसरशिप सहित अन्य मुद्दों पर सरकार से कटघरे में खड़ा किया। ऐसे अनुमान के मुताबिक में बजट सत्र हंगामेदार भरा रहा। संसद का यह बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान बीच में करीब एक माह का अवकाश भी रहेगा। बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा। करीब 66 दिन लंबे इस पूरे सत्र के दौरान कुल 27 बैठकें होंगी। इस दौरान वित्त मंत्री 2023-24 का बजट पेश करेगी तो सरकार की कोशिश संसद में लटके विधेयकों को पास करने पर जोर होगा। राज्यसभा में 26 और लोकसभा में नौ विधेयक पारित होने की प्रतीक्षा में है।

केंद्र सरकार ने बजट सत्र से पहले विभिन्न विषयों पर आम राय बनाने के लिए सोमवार को सियासी दलों के सदन के नेताओं की सर्वदलीय बैठक किया, जिसमें में 27 दलों के 37 नेताओं ने भाग लिया था। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संसद की कार्रवाई का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए यह बैठक बुलाई थी। बैठक में एमसीपी, टीएमसी समेत कई दल शामिल हुए थे। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां फिलहाल विदेशी एजेंसी द्वारा भारतीय पूंजीपति अडानी के खिलाफ जारी की गई रिपोर्ट और बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को भारत सरकार द्वारा बैन किए जाने के मुद्दे पर सरकार को घेरा। वामपंथी दल और आरजेडी ने भारत में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को बैन करने और अडानी के खिलाफ विदेशी एजेंसी की रिपोर्ट के साथ-साथ भारत सरकार की आर्थिक नीतियों पर सरकार को घेरेगी. आरजेडी की ओर से महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा भी सदन में उठाया।
 
बजट सत्र ऐसे समय शुरू हो रहा है जब तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव मुहाने पर है। इन तीन राज्यों के अलावा छह राज्यों में और भी इसी साल चुनाव होने है। अगले साल 2024 में लोकसभा आम चुनाव भी है। बजट सत्र के जरिए भी चुनावी राज्यों को साधने की कवायद की जा सकती है। इसकी वजह यह है कि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को 2024 के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Live Blog

Feb 13, 2023

17:10

कार्यवाही में व्यवधान डालने की मंशा से सदन में आते हैं विपक्षी सदस्य: गोयल

राज्यसभा की कार्यवाही में लगातार व्यवधान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि उसके कई सदस्य सदन ना चलने देने की मंशा से ही संसद आते हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा के सभापति के आग्रह को नजरअंदाज किया और अपनी सीट पर बैठे-बैठे टिप्पणियां कर आसन का भी लगातार अपमान किया। राज्यसभा में बजट सत्र के पहले चरण की कार्यवाही सोमवार को हंगामे के कारण 13 मार्च तक स्थगित कर दी गई। विपक्षी सदस्यों ने अडाणी समूह से जुड़े आरोपों की जांच की लिए संयुक्त संसदीय समिति गठित किए जाने की मांग को लेकर सदन में हंगामा व नारेबाजी की। गोयल ने यह आरोप भी लगाया कि विपक्षी सदस्यों के हंगामे की वजह से कई सदस्य महत्वपूर्ण मुद्दे नहीं उठा सके, जो उनके विशेषाधिकार का भी हनन है।

Feb 13, 2023

17:09

सावरकर और सावित्रीबाई फुले को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ दिया जाए: भाजपा सांसद

 भारतीय जनता पार्टी के सांसद उन्मेश पाटिल ने सोमवार को लोकसभा में केंद्र सरकार से आग्रह किया कि विनायक दामोदर सावरकर और विख्यात समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ प्रदान किया जाए। पाटिल ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मांग की। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर ने स्वतंत्रता की लड़ाई में योगदान दिया था, वहीं सावित्रीबाई फुले ने शिक्षा के क्षेत्र में काम किया। पाटिल ने सरकार से आग्रह किया, ‘‘वीर सावरकर और सावित्री बाई फुले को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ दिया जाए। यह उनके प्रति सम्मान और सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’’

Feb 13, 2023

17:09

क्रिप्टो लेनदेन पर विनियमन के लिए सभी देशों को मिलकर प्रयास करने होंगे: सीतारमण

देश में क्रिप्टो लेनदेन, क्रिप्टो माइनिंग और क्रिप्टो पूंजी को व्यापक रूप से अनियमित बताते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि इस दिशा में विनियमन के लिए सभी देशों को मिलकर प्रयास करने होंगे और अकेले किसी देश की कोशिश प्रभावी नहीं होंगी। सीतारमण ने लोकसभा में शून्यकाल में यह भी कहा कि गत दिसंबर में भारतीय रिजर्व बैंक ने डिजिटल मुद्राओं के खुदरा और थोक इस्तेमाल के संदर्भ में एक पायलट परियोजना शुरू की है जिसके परिणामों का इंतजार किया जा रहा है। सदन में द्रमुक सदस्य टी सुमति के पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए सीतारमण ने कहा कि क्रिप्टो माइनिंग, लेनदेन या पूंजी भारत में अभी व्यापक तौर पर अनियंत्रित है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह तकनीक आधारित है और किसी अकेले देश के इस दिशा में विनियमन के प्रयास प्रभावी नहीं होंगे। 

Feb 13, 2023

16:00

भाजपा सांसद ने बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग की

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने सोमवार को केंद्र सरकार से बुंदेलखंड को अलग प्रांत बनाने की मांग की। चंदेल ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि बुंदेलखंड एक अलग तरह का क्षेत्र है जहां सरकार को जैविक खेती को बढ़ावा देने के साथ वहां रोजगार, पर्यटन आदि पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने मांग की कि बुंलेदखंड के विकास के लिए इसे अलग राज्य बनाया जाना चाहिए। उत्तराखंड से भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत ने जोशीमठ में भूमि धंसने और घरों में दरार पड़ने की घटनाओं की पृष्ठभूमि में केंद्र से मांग की कि पहाड़ी क्षेत्र मेंएक मास्टरप्लान बनाया जाना चाहिए।

Feb 13, 2023

15:59

बसपा सांसद ने सेना में ‘अहीर रेजीमेंट’ और ‘राजभर रेजीमेंट’ बनाने की मांग लोकसभा में उठाई

 बहुजन समाज पार्टी की सांसद संगीता आजाद ने सोमवार को लोकसभा में सरकार से आग्रह किया कि उत्तर प्रदेश में अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) और अनुसूचित जाति वर्ग की कुछ जातियों के नाम पर सेना में रेजीमेंट बनाकर इन्हें सम्मान दिया जाए। उत्तर प्रदेश के लालगंज से लोकसभा सदस्य संगीता ने सदन में नियम 377 के तहत अपनी बात रखते हुए यह मांग की। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में कहार, कश्यप, बिंद और केवट समेत 17 जातियों को अन्य पिछड़ा वर्ग से हटाकर अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए।’’ संगीता ने कहा, ‘‘ये जातियां शुरू से ही लड़ाकू रही हैं। इनके पूर्वजों ने मुगलों और अंग्रेजों से लोहा लिया तथा देश को आजाद कराने में योगदान दिया।’’

Feb 13, 2023

15:59

स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए समग्र विधेयक लाए सरकार: थरूर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोमवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ होने वाली हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए एक समग्र विधेयक लाया जाना चाहिए। उन्होंने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मांग की। तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य थरूर ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले बढ़े हैं। स्वास्थ्यकर्मी देश के नागरिकों की सेवा कर रहे हैं और जिंदगियां बचा रहे हैं।’’ उनका कहना था कि सरकार इससे जुड़ा एक विधेयक लेकर आई थी, लेकिन कोई कारण बताए बिना इसे वापस ले लिया गया। उन्होंने आग्रह किया, ‘‘स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए एक समग्र विधेयक लाया जाए।’’ भारतीय जनता पार्टी के सांसद अरुण साव ने छत्तीसगढ़ में पार्टी के कुछ नेताओं की कथित हत्या का विषय उठाया।

Feb 13, 2023

13:00

भाजपा सांसद ने बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग की

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने सोमवार को केंद्र सरकार से बुंदेलखंड को अलग प्रांत बनाने की मांग की। चंदेल ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि बुंदेलखंड एक अलग तरह का क्षेत्र है जहां सरकार को जैविक खेती को बढ़ावा देने के साथ वहां रोजगार, पर्यटन आदि पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने मांग की कि बुंलेदखंड के विकास के लिए इसे अलग राज्य बनाया जाना चाहिए। उत्तराखंड से भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत ने जोशीमठ में भूमि धंसने और घरों में दरार पड़ने की घटनाओं की पृष्ठभूमि में केंद्र से मांग की कि पहाड़ी क्षेत्रों में निर्माण कार्यों के दूरगामी परिणाम को देखते हुए एक मास्टरप्लान बनाया जाना चाहिए। 

Feb 13, 2023

12:28

अडाणी समूह के खिलाफ आरोप सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामा, राज्यसभा रहीं बाधित

कांग्रेस सदस्य रजनी पाटिल का निलंबन वापस लेने, नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित कुछ विपक्षी सदस्यों के भाषणों के अंशों को सदन की कार्यवाही से हटाने और अडाणी समूह से जुड़े मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति गठित करने की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को एक बार के स्थगन के बाद 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई। बजट सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होगा। एक बार के स्थगन के बाद 11:50 बजे बैठक शुरू होने पर भी सदन में हंगामा जारी रहा और सत्ता पक्ष ने एक बार फिर अडाणी समूह से जुड़े मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने और रजनी पाटिल का निलंबन वापस लेने की मांग की। इस मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच ही सभापति जगदीप धनखड़ ने पहले शून्यकाल और फिर प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया।

Feb 13, 2023

11:56

विपक्षी दलों ने संसद सत्र की रणनीति को लेकर बैठक की

कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों ने संसद के मौजूदा बजट सत्र में आगे की रणनीति को लेकर सोमवार को चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई बैठक में कांग्रेस, द्रमुक, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल और कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए। विपक्षी दलों की इस बैठक से कुछ दिनों पहले कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल को राज्यसभा की कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिंग कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए मौजूदा सत्र की शेष बैठकों से निलंबित कर दिया गया।

Feb 10, 2023

17:00

बजट में संतुलित विकास पर ध्यान दिया गया, भारत सबसे तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा: सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट को मध्यम वर्ग, रोजगार सृजन, लघु उद्यमों, कृषि क्षेत्र, ग्रामीण आबादी, स्वास्थ्य एवं हरित विकास पर केंद्रित करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि महामारी एवं रूस-यूक्रेन संघर्ष से उबरते हुए भारत सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है और आगे भी रहेगा। लोकसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के केंद्रीय बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने खाद्य एवं उर्वरक सब्सिडी में कटौती करने के विपक्षी दलों के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए इसमें पूंजी डालने का रास्ता चुना क्योंकि इसका बहुआयामी असर है। सीतारमण ने कहा कि नयी कर प्रणाली बेहद आकर्षक है जिसमें इस बार के बजट में सात लाख रुपये तक की आय पर कर छूट देने का प्रस्ताव किया गया। उन्होंने कहा कि इससे लोगों के हाथ में खर्च करने के लिये अधिक धन रहेगा।

Feb 10, 2023

16:59

लोकसभा में सोमवार को होगा गैर-सरकारी कामकाज

लोकसभा में सामान्य तौर पर शुक्रवार को होने वाला गैर-सरकारी कामकाज सोमवार को होगा। सदन में बजट पर हुई चर्चा पर आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जवाब के चलते गैर-सरकारी कामकाज सोमवार को करने का फैसला किया गया। वित्त मंत्री के जवाब के दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस संबंध में प्रस्ताव रखा और सदन ने इसे स्वीकृति दे दी। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी सदन में सदस्यों से कहा कि शुक्रवार को वित्त मंत्री के जवाब के बाद वह सदस्यों को शून्यकाल में बोलने का मौका देंगे और गैर-सरकारी कामकाज सोमवार को होगा।

Feb 10, 2023

16:59

वित्त मंत्री सीतारमण ने गहलोत के पिछले साल के बजट की पंक्तियां पढ़ने पर लोकसभा में चुटकी ली

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट भाषण की शुरुआत में पुराने बजट से कुछ पंक्तियां पढ़े जाने के विषय का उल्लेख शुक्रवार को लोकसभा में किया और कटाक्ष करते हुए कि ‘‘भगवान करें कि किसी से ऐसी गलती न हो।’’ सीतारमण ने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की। मंत्री के जवाब के दौरान जब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और गौरव गोगोई ने पेट्रोल-डीजल के अधिक दाम का मुद्दा उठाया तब निर्मला सीतारमण ने तंज कसा। वित्त मंत्री ने हिमाचल प्रदेश और पंजाब की सरकारों द्वारा हाल में पेट्रोल-डीजल पर ‘मूल्य वर्द्धित कर’ (वैट) बढ़ाये जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जून 2022 के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं जबकि विपक्ष शासित अनेक राज्यों में स्थिति उलटी है। जब सत्तापक्ष के कुछ सदस्य इस संबंध में राजस्थान का जिक्र कर रहे थे तब सीतारमण ने कहा, ‘‘राजस्थान में बहुत गड़बड़ है, पिछले साल का बजट इस साल पढ़ा जा रहा है...गलती किसी से भी हो सकती है

Feb 10, 2023

16:59

पशु चारे की कीमत में वृद्धि के कारण दूध के मूल्य बढ़े: बालियान

 केंद्रीय मंत्री संजीव कुमार बालियान ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि पशु चारे की कीमत में वृद्धि होने के कारण देश में दूध के दाम बढ़े हैं। मत्स्य, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री बालियान ने कहा कि डेयरी कंपनियां दूध की कीमतों का 75 प्रतिशत हिस्सा किसानों को देती हैं। उन्होंने कहा कि दूध की कीमतों को लेकर किसानों और उपभोक्ताओं के बीच संतुलन बनाने की जरूरत है। बालियान ने प्रश्नकाल में पूरक सवालों के जवाब में कहा कि डेयरी क्षेत्र में आने के लिए किसानों को दूध पर अधिक लाभ प्राप्त करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में चारे की कीमतों में वृद्धि हुई है, जिससे दूध के दाम भी बढ़े हैं और जैसे ही चारे की कीमत कम होगी, दूध के दाम भी कम हो जाएंगे।

Feb 10, 2023

16:58

विपक्ष ने बजट को समावेशी विकास की अनदेखी वाला बताया, भाजपा ने सर्वस्पर्शी बताया

विपक्षी दलों ने केंद्रीय बजट को जन विरोधी और समावेशी विकास की अनदेखी करने वाला बताते हुए शुक्रवार को कहा कि इसमें महंगाई, बेरोजगारी जैसे जनता से जुड़े विषयों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है और मनरेगा सहित जन कल्याण योजनाओं को नजरंदाज किया गया है। वहीं, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि बजट नरेंद्र मोदी सरकार के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को चरितार्थ करता है जिसमें युवाओं, महिलाओं, किसानों, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़े वर्ग सहित सभी तबकों का ध्यान रखा गया है। वित्त वर्ष 2023-24 के केंद्रीय बजट पर निचले सदन में हो रही चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के थिरूनवुक्करास ने कहा कि केंद्रीय बजट में समावेशी विकास और सभी क्षेत्रों के विकास का दावा किया गया है लेकिन इसमें अल्पसंख्यकों को नजरंदाज किया गया है। 

Feb 10, 2023

16:58

कांग्रेस और कुछ विपक्षी सदस्यों ने किया राज्यसभा से बहिर्गमन

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों के भाषणों के कुछ अंश सदन की कार्यवाही से हटाए जाने के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस सहित कुछ अन्य दलों ने उच्च सदन से बहिर्गमन किया। कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के सदस्यों ने सभापति से उनके भाषणों के अंशों को हटाए जाने पर आपत्ति जताई और उन अंशों को फिर से सदन की कार्यवाही में बहाल करने की मांग की। सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही आरंभ हुई सभापति जगदीप धनखड़ ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। इसके बाद बीआरएस के के . केशव राव ने अपने भाषण के कुछ अंश सदन की कार्यवाही से हटाए जाने का मुद्दा उठाया और पूछा कि क्यों ऐसा किया गया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के विनय विश्वम ने कहा कि आसन के प्रति सदस्यों का बहुत सम्मान है और सभापति को मैच के रेफरी की तरह बर्ताव करना चाहिए ना कि खिलाड़ी की तरह

Feb 10, 2023

16:57

राज्यों में ‘हेल्थ एंड वेलनेस’ केंद्रों का नाम बदलना ठीक नहीं, स्वास्थ्य पर राजनीति न हो: मांडविया

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि कई राज्य सरकारें केंद्र की ‘हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर’ योजना का नाम बदलकर अपने अनुसार उन्हें चला रही हैं, जो गलत है और स्वास्थ्य के क्षेत्र में राजनीति नहीं होनी चाहिए। मांडविया ने लोकसभा में आंध्र प्रदेश से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सदस्य रघु राम कृष्ण राजू के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए यह बात कही। राजू ने आंध्र प्रदेश में केंद्र की योजना को दूसरे नाम से चलाये जाने की बात कही। मांडविया ने अपने उत्तर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर योजना शुरू की थी और आज देश में 1,54,000 ऐसे केंद्र खोले जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों का उद्देश्य लोगों को योग, पोषण, स्क्रीनिंग आदि की सुविधा प्रदान कर रोगों से मुक्त कराना है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस बाबत राज्यों के साथ एमओयू किये गये और केंद्र सरकार उन्हें 60 प्रतिशत अनुदान देती है, जबकि 40 प्रतिशत हिस्सेदारी राज्य उठाते हैं।

Feb 10, 2023

16:57

सिंधु, गंगा, ब्रह्मपुत्र घाटियों में 28,043 झीलों का मानचित्रण हुआ: सरकार ने समिति को बताया

सरकार ने संसद की एक समिति को बताया कि राष्ट्रीय जल विज्ञान परियोजना के तहत राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र, इसरो ने हिमालय की सिंधु, गंगा और ब्रह्मपुत्र घाटियों में 0.25 हेक्टेयर से अधिक आकार की 28,043 झीलों का मानचित्रण किया है और एटलस तैयार किया है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश की अध्यक्षता वाली विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन संबंधी स्थायी समिति की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। समिति के तीन सौ बासठवें प्रतिवेदन में अंतर्विष्ट सिफारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई रिपोर्ट बृहस्पतिवार को संसद में पेश की गई। रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने समिति को बताया कि भूस्खलन वाली झीलों को छोड़कर हिमनद झील का निर्माण एक धीमी प्रक्रिया है और आमतौर पर लंबी अवधि तक चलती है। हिमनद झीलों की गतिशीलता और प्रयोग करने योग्य उच्च उपग्रह डेटा की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए यह जरूरी है कि लगभग हर 3-5 वर्ष में आवधिक रूप से हिमनदीय झीलों की सूची अद्यतन हो।

Feb 09, 2023

17:01

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव को राज्यसभा में मंजूरी

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में हुई चर्चा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जवाब दिए जाने के बाद, कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उसे मंजूरी दे दी गई। धन्यवाद प्रस्ताव को ध्वनिमत से मंजूरी दी गई और कुछ विपक्षी दलों द्वारा लाए गए संशोधनों को खारिज कर दिया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 31 जनवरी को बजट सत्र की शुरूआत होने पर, लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था।

Feb 09, 2023

17:01

न्यायपालिका में आरक्षण का प्रावधान नहीं : रीजीजू

 सरकार ने बृहस्पतिवार को संसद में कहा कि मौजूदा नीति के तहत न्यायपालिका में आरक्षण का प्रावधान नहीं है, लेकिन न्यायाधीशों, खास कर कॉलेजियम सदस्यों से कहा गया है कि न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए अपनी सिफारिशें करते समय वे उन वर्गों को ध्यान में रखें जिनका पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है। विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रीजीजू ने प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी। द्रविड़ मुनेत्र कषगम सदस्य तिरुचि शिवा ने सवाल किया था कि क्या सरकार न्यायाधीशों की नियुक्ति में आरक्षण नीति लाने की संभावना पर विचार करेगी। रीजीजू ने कहा, मौजूदा नीति और प्रावधान के अनुसार, भारतीय न्यायपालिका में कोई आरक्षण नहीं है। 

Feb 09, 2023

16:45

अप्रैल 2022 से ओएमसी ने पेट्रोल, डीजल की कीमतों को नहीं बढ़ाया : सरकार

सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि अप्रैल 2022 से तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बढ़ाया है और इनकी कीमत कच्चे तेल के मूल्यों से नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में संबंधित उत्पादों की कीमतों से जुड़ी होती हैं। लोकसभा में राकेश सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने यह बात कही। उन्होंने बताया कि कच्चे तेल का मूल्य जनवरी 2022 में 84.67 डॉलर प्रति बीबीएल से घटकर जनवरी 2023 में 80.92 डॉलर प्रति बीबीएल हो गया। मंत्री ने कहा कि इस दौरान पेट्रोल का अंतरराष्ट्रीय मूल्य 96.16 डॉलर प्रति बीबीएल से थोड़ा घटकर 95.59 डॉलर प्रति बीबीएल तथा डीजल का मूल्य 97.09 डॉलर प्रति बीबीएल से बढ़कर 111.22 डॉलर प्रति बीबीएल हो गया