विमानन घोटाले के सिलसिले में लॉबिस्ट दीपक तलवार को हिरासत में लिया गया

lobestak-talwar-was-detained-in-connection-with-aviation-hosting
[email protected] । Jul 26 2019 3:51PM

तलवार इस समय घोटाले से संबंधित धनशोधन के एक मामले में न्यायिक हिरासत में है। उसने केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग की पूर्व सरकार के दौरान कुछ विमानन सौदों में कथित रूप से भूमिका निभाई थी जिसके कारण वह जांच के दायरे में है।

नयी दिल्ली। सीबीआई ने एक विमानन घोटाले के सिलसिले में बिचौलिये दीपक तलवार को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया। विशेष न्यायाधीश अनिल कुमार सिसोदिया द्वारा दीपक तलवार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज किये जाने के बाद सीबीआई ने अदालत कक्षमें ही उसे गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी ने तलवार से पूछताछ के लिए उसकी 14 दिवसीय हिरासत का अनुरोध किया है जिस पर अदालत द्वारा आज ही आदेश पारित किये जाने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में SC ने CBI जज का बढ़ाया कार्यकाल, आडवाणी, जोशी समेत 12 हैं आरोपी

तलवार इस समय घोटाले से संबंधित धनशोधन के एक मामले में न्यायिक हिरासत में है। उसने केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग की पूर्व सरकार के दौरान कुछ विमानन सौदों में कथित रूप से भूमिका निभाई थी जिसके कारण वह जांच के दायरे में है। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने तलवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के संबंध में आपराधिक मामले दर्ज किए हैं जबकि आयकर विभाग ने उस पर कर चोरी का आरोप लगाया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़