लाकडाउन: टैक्सी, ऑटो यूनियनों ने वित्तीय पैकेज की मांग की

auto

दिल्ली टैक्सी पर्यटक परिवहन एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने कहा, ‘‘सरकार को दिल्ली में ऑटो, टैक्सी और निजी बस मालिकों को इस संकट से बाहर निकालने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का पैकेज देना चाहिए।’’

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू संपूर्ण लॉकडाउन के कारण अपनी आजीविका प्रभावित होने को लेकर शहर के ऑटो, टैक्सी यूनियनों ने सरकार से उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करने की अपील की है। यूनियनों ने इस कठिन समय से निपटने के लिए वित्तीय पैकेज के साथ-साथ उनके वाहनों के कर्ज के प्रीमियम की तारीख को आगे बढ़ाने और करों में छूट जैसे अन्य प्रावधान करने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें: बारी-बारी से अपने जवानों को पृथक रहने के लिए भेजने पर विचार कर रही है दिल्ली पुलिस

दिल्ली टैक्सी पर्यटक परिवहन एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने कहा, ‘‘सरकार को दिल्ली में ऑटो, टैक्सी और निजी बस मालिकों को इस संकट से बाहर निकालने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का पैकेज देना चाहिए।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को घातक कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए अगले 21 दिनों के लिए देशभर में संपूर्ण बंद की घोषणा की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़