लोकसभा चुनाव को लेकर मुजफ्फरनगर में नामांकन प्रक्रिया आरंभ

lok-sabha-2019-nomination-process-begins-in-muzaffarnagar
[email protected] । Mar 18 2019 1:18PM

जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को अधिसूचना जारी किए जाने के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने पीटीआई को बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 मार्च है।

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां मतदान 11 अप्रैल को होगा। जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को अधिसूचना जारी किए जाने के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने पीटीआई को बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 मार्च है। नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 मार्च है। लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में होंगे।

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु के उप-मुख्यमंत्री पनीरसेलवम बेटे को बनाया गया थेनी सीट से उम्मीदवार

पहले चरण में मुजफ्फरनगर के अलावा उत्तर प्रदेश की सात लोकसभा सीटों- कैराना, बिजनौर, बागपत, बुलंदशहर, सहारनपुर, मेरठ और गौतम बुद्ध नगर में चुनाव होगा। मुजफ्फरनगर सीट से सपा-बसपा-राजद गठबंधन अजित सिंह को उम्मीदवार बनाएगा। सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य दलों ने अब तक अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। चुनाव परिणामों की घोषणा 23 मई को होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़