रुझानों में NDA 300 पार, वाराणसी में PM मोदी का जलवा बरकरार

lok-sabha-resul-2019-nda-300-plus-in-voting-trend-narendra-modi-ahed-in-varanasi
अभिनय आकाश । May 23 2019 10:11AM

वाराणसी की सीट पर पीएम मोदी का मुकाबला कांग्रेस के अजय राय और समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव से है। पिछली बार साल 2014 में नरेंद्र मोदी आप के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल से 3 लाख 71 हजार 785 वोटों से जीते थे।

वाराणसी। लोकसभा चुनाव के वोटिंग का काउंटडाउन लगातार जारी है। देश की 542 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन आगे चल रही है। भाजपा नीत राजग गठबंधन ने शुरुआती रुझान में 300 का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से 20 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: बेगूसराय के रुझान में गिरिराज का राज, कन्हैया को नहीं मिला वोटरों का साथ

वाराणसी की सीट पर पीएम मोदी का मुकाबला कांग्रेस के अजय राय और समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव से है। पिछली बार साल 2014 में नरेंद्र मोदी आप के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल से 3 लाख 71 हजार 785 वोटों से जीते थे। नरेंद्र मोदी को कुल 5 लाख 81 हजार 22 वोट हासिल हुए थे जबकि दूसरे स्थान पर रहे अरविंद केजरीवाल को 2 लाख 9 हजार 238 मत प्राप्त हुए थे। कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय 75 हजार 614 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। तब बसपा के प्रत्याशी विजय प्रकाश जायसवाल 60 हजार 579 और उस समय यूपी की सत्ता पर काबिज सपा के प्रत्याशी को 45 हजार 291 मतों से ही संतोष करना पड़ा था। इस बार यूपी में सपा बसपा ने यहां संयुक्त उम्मीदवार उतारा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़