Lok Sabha Speaker Election: राजग के ओम बिरला का समर्थन कर सकती है वाईएसआरसीपी
इसके अलावा, सूत्रों ने बताया कि वाईएसआरसीपी का कोई भी सांसद विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के संपर्क में नहीं है। ‘इंडिया’ ने भी लोकसभा अध्यक्ष पद के लिये अपना उम्मीदवार खड़ा किया है।
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) बुधवार को होने वाले लोकसभा अध्यक्ष पद के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के उम्मीदवार ओम बिरला का समर्थन कर सकती है।
पार्टी के चार लोकसभा सदस्य हैं। हालांकि, पार्टी के राजमपेट से सांसद पीवी मिधुन रेड्डी ने कहा कि वाईएसआरसीपी ने अभी तक अपना फैसला नहीं सुनाया है और बुधवार को इसका खुलासा किया जाएगा।
वाईएसआरसीपी के सूत्रों ने पीटीआई- से कहा, ‘‘आधिकारिक तौर पर हम अपना निर्णय कल घोषित करेंगे लेकिन हमारा समर्थन राजग उम्मीदवार के लिए स्वाभाविक होगा।’’
इसके अलावा, सूत्रों ने बताया कि वाईएसआरसीपी का कोई भी सांसद विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के संपर्क में नहीं है। ‘इंडिया’ ने भी लोकसभा अध्यक्ष पद के लिये अपना उम्मीदवार खड़ा किया है। वाईएसआरसीपी के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी ने पहले कभी राजग के फैसलों का विरोध नहीं किया और अब भी यही रुख अपनाया जाएगा।
अन्य न्यूज़