प्रभु ने सुरक्षा एजेंसियों से अधिक सतर्कता बरतने को कहा
[email protected] । Jan 19 2017 11:51AM
कानपुर रेल हादसे में आईएसआई के संदिग्ध एजेंट की गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे के सभी सुरक्षा प्रतिष्ठानों को ‘अधिक सतर्क’ रहने का निर्देश दिया है।
कानपुर रेल हादसे में आईएसआई के संदिग्ध एजेंट की गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे के सभी सुरक्षा प्रतिष्ठानों को ‘अधिक सतर्क’ रहने का निर्देश दिया है। रेल मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने राष्ट्रविरोधी तत्वों की गतिविधियों को देखते हुए रेलवे के सभी सुरक्षा प्रतिष्ठानों को अधिक सतर्क रहने का निर्देश दिया है।’’
विज्ञप्ति में साथ ही कहा गया है, ‘‘उन्होंने संबंधित राज्य सरकारों को कानून एवं व्यवस्था से जुड़ी प्रवर्तन एजेंसियों के साथ प्रभावी समन्वय सुनिश्चित करने के लिए कहा है।’’ जांच के लिए गृह मंत्रालय ने एनआईए की दो सदस्यीय टीम को बिहार भेजा है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़