धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

[email protected] । Jul 6 2016 5:53PM

भगवान जगन्नाथ की 139वीं रथयात्रा आज कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच निकली। 15 किलोमीटर की इस यात्रा में भगवान के दर्शन पाने के लिए श्रद्धालु कतारें लगाकर खड़े थे।

अहमदाबाद। भगवान जगन्नाथ की 139वीं रथयात्रा आज कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच निकली। 15 किलोमीटर की इस यात्रा में भगवान के दर्शन पाने के लिए श्रद्धालु कतारें लगाकर खड़े थे। सबसे पहले गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने भगवान के रथों के लिए मार्ग की सफाई की पारंपरिक रस्म ‘पाहिंद विधि’ निभाई जिसके बाद जमालपुर स्थित 400 साल पुराने जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बालभद्र और बहन सुभद्रा की रथयात्रा निकली।

भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह सुबह चार बजे मंदिर में होने वाली ‘मंगला आरती’ में शामिल हुए थे। रथयात्रा में सजे-धजे 18 हाथी, 101 ट्रक, करीब 30 धार्मिक मंडल और 20 गायक मंडलियां शामिल हुईं। यात्रा जमालपुर, कलुपुर, शाहपुर और दरियापुर जैसे कुछ संवेदनशील इलाकों से भी गुजरेगी। रथयात्रा की कुल लंबाई 1.5 किलोमीटर है और यह लगभग 11 घंटों में वापस मंदिर पहुंच जाएगी। अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस विभाग ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। सुरक्षा इंतजामों को देखने के लिए गुजरात के गृह राज्यमंत्री रजनी पटेल भी मंदिर में मौजूद थे। पटेल ने कहा, ‘‘हालांकि हमें आतंकी हमले जैसे कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन इतने बड़े पैमाने पर होने वाले आयोजन हमेशा ही असामाजिक तत्वों के निशाने पर रहते हैं। इसलिए नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमने बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को यहां तैनात किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़