आगामी विधानसभा चुनाव में लाखों दिव्यांग जन कर सकेंगे मतदान: EC
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने कहा कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में लाखों दिव्यांग जन मतदान कर सकेंगे।
जयपुर। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने आज कहा कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में लाखों दिव्यांग जन मतदान कर सकेंगे। भगत ने कहा कि पिछले विधानसभा में 17 हजार से अधिक दिव्यांग जन ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा दिव्यांग जन हैं। इनमें से पांच लाख से ज्यादा दिव्यांग जन को निर्वाचन विभाग ने पंजीकृत कर लिया है, बाकी को भी जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
भगत ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से अपील की कि वे मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रियता से सहयोग करें। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आज यहां मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई, 2018 को किया जाएगा और 31 जुलाई से 21 अगस्त तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि 27 सितंबर, 2018 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा और वही मतदाता सूची चुनाव में उपयोग की जाएगी। बैठक में भाजपा, कांग्रेस और बसपा सहित अन्य दलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
अन्य न्यूज़