देश में 50 दिन बाद सबसे कम 1,52,734 नए मामले सामने आए

corona

कोविड-19 से मृत्यु दर 1.17 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

नयी दिल्ली। भारत में 50 दिन बाद कोविड-19 के सबसे कम 1,52,734 नए मामले सामने आए और देश में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,80,47,534 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 20,26,092 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 3,128 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,29,100 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 18वें दिन संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या नए मामलों से अधिक रही। देश में अभी तक 2,56,92,342 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिनमें से 2,38,022 लोग पिछले 24 घंटे में ठीक हुए। मंत्रालय ने बताया कि नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दैनिक दर अब 9.07 प्रतिशत है, जो लगातार सात दिन से 10 प्रतिशत से कम बनी हुई है। वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 9.04 प्रतिशत हो गई है। उसके अनुसार, देश में अभी तक कुल 34,48,66,883 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 16,83,135 नमूनों की जांच रविवार को की गई। आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 20,26,092 हो गई है, जो कुल मामलों का 7.22 प्रतिशत है। देश में अभी तक 2,56,92,342 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर भी बढ़कर 91.60 प्रतिशत हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली को कोवैक्सीन की 25 हजार से अधिक तथा कोविशील्ड की 83 हजार से अधिक खुराक प्राप्त हुईं

कोविड-19 से मृत्यु दर 1.17 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए। आंकड़ों के अनुसार, देश में सोमवार सुबह सात बजे तक 21,31,54,129 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके थे। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 3,128 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 814, तमिलनाडु के 493, कर्नाटक के 381, केरल के 186, पश्चिम बंगाल के 142, उत्तर प्रदेश के 138 और पंजाब के 127 लोग थे। आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 3,29,100 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 94,844, कर्नाटक के 28,679, दिल्ली के 24,151, तमिलनाडु के 23,754, उत्तर प्रदेश के 20,346, पश्चिम बंगाल के 15,410, पंजाब के 14,432 और छत्तीसगढ़ के 13,016 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़