लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह के जन्म शताब्दी समारोह में कई कार्यक्रम करेगी सेना

lt-gen-sajit-singh-s-birth-centenary-celebrations-will-be-organized-by-the-army
[email protected] । Jul 10 2019 12:22PM

13 जुलाई को जनरल सगत सिंह की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण जोधपुर मिलिट्री स्टेशन के स्पोर्टस स्टेडियम में किया जायेगा और 16-17 जुलाई को जोधपुर में सेमिनार तथा हथियार प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।

जयपुर। भारतीय सेना लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम कर रही है। सेना प्रवक्ता कर्नल सोंबित घोष ने बताया कि जयपुर की सप्त शक्ति कमान के तत्वावधान में आठ जुलाई से शुरू हुए सगत सिंह के जन्म शताब्दी समारोह के तहत जयपुर सहित राज्य के अन्य हिस्सों के स्कूलों में प्रेरक व्याख्यानों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को जनरल सगत सिंह की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण जोधपुर मिलिट्री स्टेशन के स्पोर्टस स्टेडियम में किया जायेगा और 16-17 जुलाई को जोधपुर में सेमिनार तथा हथियार प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। 

इसे भी पढ़ें: बडगाम: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह का जन्म राजस्थान के चूरू जिले के कुसुमदेसर :मोडा: गांव में 14 जुलाई 1919 को हुआ था। वे तीन भाईयों और छह बहनों में सबसे बडे थे।  उन्होंने 1936 में बीकानेर के वाल्टर नोबल्स हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। उन्होंने बीकानेर के डूंगर कॉलेज से 1938 में इंटरमीडिएट परीक्षा के बाद बीकानेर गंगा रिसाला में भर्ती हुए उसके बाद नायब सूबेदार के पद पर पदोन्नत हुए और फिर बीकानेर गंगा रिसाला में ही लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन लिया।

सिंह ने अपने सैन्य जीवन के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल के प्रतिष्ठित पद तक पहुंचे और कई चुनौतीपूर्ण सैन्य अभियानों में प्रदर्शन से प्रसिद्वि हासिल की। 1971 मेंभारत-पाक युद्व में कुशल नेतृत्व के लिये उल्लेखनीय रूप से जाने जाते है। उनकी 4 कोर ने मेघना नदी को पार कर ढाका पर कब्जा किया था इससे पाकिस्तान सेना की लडाई करने की क्षमता टूट गई और उन्होंने हथियार डाल दिये। सिंह को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। 

इसे भी पढ़ें: भारत के बाद अब अगस्त में जापान भी होगा केसरी!

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़