पुडुचेरी: किरण बेदी ने विनियोग विधेयक को पेश किए जाने की सशर्त मंजूरी दी

Lt Governor Kiran Bedi granted approval to territorial assembly
[email protected] । Jul 21 2018 5:29PM

पुडुचेरी की उप - राज्यपाल किरण बेदी ने विधानसभा में विनियोग विधेयक पेश किए जाने को सशर्त मंजूरी दी है। बेदी ने कहा है कि सदन की कार्यवाही में भाजपा के तीन मनोनीत विधायकों को हिस्सा लेने की अनुमति देकर उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन किया जाए।

पुडुचेरी। पुडुचेरी की उप - राज्यपाल किरण बेदी ने विधानसभा में विनियोग विधेयक पेश किए जाने को सशर्त मंजूरी दी है। बेदी ने कहा है कि सदन की कार्यवाही में भाजपा के तीन मनोनीत विधायकों को हिस्सा लेने की अनुमति देकर उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन किया जाए। बिजली विभाग के दौरे के बाद पत्रकारों से बातचीत में बेदी ने कहा कि उनके दफ्तर को तीन मनोनीत विधायकों के बाबत उच्चतम न्यायालय का संवाद प्राप्त हुआ था, ताकि उस हिसाब से कदम उठाया जाए और वे विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा ले सकें। उप - राज्यपाल ने कल रात विनियोग विधेयक को विधानसभा में पेश करने की मंजूरी दे दी। बेदी ने कहा कि इसमें शर्त यह है कि तीन मनोनीत विधायकों के संबंध में उच्चतम न्यायालय के अंतरिम आदेश का पालन किया जाए।

उन्होंने विनियोग विधेयक स्वीकार करने के लिए अपनी सिफारिश स्पीकर को भेजते हुए उनसे अनुरोध किया कि वह इस अहम वित्तीय कदम के लिए फिर से विधानसभा का सत्र बुलाएं। गौरतलब है कि उप - राज्यपाल की मंजूरी के अभाव में पिछले विधानसभा सत्र में विनियोग विधेयक पेश नहीं किया जा सका था। विधानसभा की कार्यवाही 19 जुलाई को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई थी। विनियोग विधेयक को पेश किए जाने की मंजूरी नहीं दिए जाने पर पिछले दिनों मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने बेदी की आलोचना की थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़