कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में सार्थक सिद्ध होगा माधव सेवा केंद्रः विष्णुदत्त शर्मा

Vishnudutt Sharma
दिनेश शुक्ल । May 7 2021 11:13PM

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के आव्हान पर पूरे देश में सेवा ही संगठन अभियान-2 अभियान प्रारंभ किया गया है। इसी के अंतर्गत भोपाल इकाई द्वारा माधव सेवा केंद्र कोविड केयर सेंटर स्थापित किया है।

भोपाल। जिन लोगों को बहुत अधिक संक्रमण नहीं है और घर में पर्याप्त जगह नहीं है, ऐसे लोगों के लिए माधव सेवा केंद्र कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है। यहां उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। पैरामेडिकल स्टॉफ से लेकर डॉक्टर भी उपलब्ध रहेंगे। आयुष के डॉक्टर भी यहां आयेंगे। कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने में माधव सेवा केंद्र सार्थक सिद्ध होगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल में पार्टी के जिला संगठन द्वारा तैयार किए गए माधव सेवा केंद्र कोविड केयर सेंटर को 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट करते हुए कही। शर्मा ने ये कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने वाले समाजसेवियों को धन्यवाद दिया।

 

इसे भी पढ़ें: झूठ बोलने, भय और भ्रम फैलाने की मशीन हैं कमलनाथ: डॉ. नरोत्तम मिश्रा

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के आव्हान पर पूरे देश में सेवा ही संगठन अभियान-2 अभियान प्रारंभ किया गया है। इसी के अंतर्गत भोपाल इकाई द्वारा माधव सेवा केंद्र कोविड केयर सेंटर स्थापित किया है। शर्मा ने कहा कि अनेक सामाजिक संगठनों व समाजसेवियों ने इस काम में सहयोग दिया, जो एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में लोगों की सेवा के लिए समाज के साथ मिलकर पार्टी संगठन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 20 व्यक्तियों के विरुद्ध रासुका के प्रकरण दर्ज

वहीं, प्रदेश सरकार भी हरसंभव प्रयास कर रही है। जल्द ही ‘मध्यप्रदेश जीतेगा, कोरोना हारेगा’। इसके लिए हमें मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए संक्रमण की चैन को तोड़ना होगा। इस अवसर पर प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंग, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, श्रीमती सीमा सिंह, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़