मध्य प्रदेश: चुनाव की तारीखें नहीं आईं पर चुबानी जंग तेज हो गई है

madhya-pradesh-election-dates-do-not-come-but-the-stabbing-war-has-risen
अंकित सिंह । Aug 9 2018 4:41PM

28 सालों में प्रदेश का विकास ना कर पाने का आरोप लगाते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस विकास कार्यों में दिलचस्पी नहीं लेती है।

केवलारी में अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान आयोजित एक जनसभा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि हम उनके विधायक का सम्मान करते हुए उनके ज्ञापन लेते हैं और वे अपने विधायको से जूते के लैस बंधवाते हैं। 28 सालों में प्रदेश का विकास ना कर पाने का आरोप लगाते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस विकास कार्यों में दिलचस्पी नहीं लेती है। उन्होंने लोगों से भाजपा का साथ देने की भी अपील की। इसके अलावा भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब आने वाले सालों में हर गरीब का पक्का मकान होगा। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने अपने चिर-परिचित अंदाज में आदिवासियों के साथ नृत्य किया तो छोटी बच्चियों के पैर धोकर उन्हें तिलक लगाया।

उधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साध रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सिवनी में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए स्कूली बच्चों को लगाया गया था। कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान के इस राजनीतिक यात्रा में स्कूली बच्चों को तैनात करने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि हम इसकी शिकायत बाल आयोग और पीएम नरेन्द्र मोदी से करेंगे। 

जैसे-जैसे राज्य में चुनाव नजदीक आएंगे वैसे वैसे वार-पलटवार का दौर हावी होता जाएगा। पर एक बात तय है, मुकाबला शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ के ही बीच होगा, वो भी जोरदार। और हां राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के मोर्चा संभालते ही यह मुकाबला और भी जबरदस्त हो जाएगा। पर चुनौतियां दोनों पार्टियों के सामने बड़ी हैं। एक के सामने सत्ता में आने की चुनौती तो दूसरी के सामने सत्ता बचाने की चुनौती।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़