मध्य प्रदेश चुनाव:मुख्यमंत्री ने मतदाताओं से कहा-अपने आप को शिवराज समझें, मेरी जीत सुनिश्चित करें
चौहान ने कहा, ‘‘मैं यहां भाषण देने नहीं आया हूं, बल्कि आपको यह बताने आया हूं कि आप सभी यहां शिवराज बनकर चुनाव लड़ रहे हैं। आप यहां से मेरी जीत सुनिश्चित करें और मैं राज्य के बाकी हिस्सों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करूंगा।’’
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को अपनी पारंपरिक बुधनी सीट से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए लोगों से आग्रह किया कि वे खुद को ‘‘शिवराज’’ मानें और राजनीतिक जीवन में किए गए कल्याणकारी कार्यों के आधार पर उनकी जीत सुनिश्चित करें।
उनका मुकाबला बुधनी के सलकनपुर कस्बे के निवासी कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रम मस्ताल से है, जिन्होंने 2008 के टेलीविजन धारावाहिक ‘रामायण’ में हनुमान के रूप में लोकप्रियता हासिल की थी।
चौहान ने कहा, ‘‘मैं यहां भाषण देने नहीं आया हूं, बल्कि आपको यह बताने आया हूं कि आप सभी यहां शिवराज बनकर चुनाव लड़ रहे हैं। आप यहां से मेरी जीत सुनिश्चित करें और मैं राज्य के बाकी हिस्सों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करूंगा।’’
चौहान ने कहा कि उन्होंने सच्चे दिल से लोगों की सेवा की और महिलाओं और लड़कियों के जीवन में बदलाव सुनिश्चित किया, सिंचाई सुविधाएं प्रदान कीं, सड़कों का निर्माण किया तथा उनके दुख-दर्द में उनके साथ खड़े रहे। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
अन्य न्यूज़