रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर आ रहा मध्य प्रदेश सरकार का विमान दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल बाल-बाल बचा

Madhya Pradesh government plane
दिनेश शुक्ल । May 7 2021 7:40PM

एयरपोर्ट प्रबंधन तुरंत ही विमान में मौजूद चालक दल को बचाने के लिए सक्रिय हो गया। बचाव दल ने चालक दल के तीनों सदस्यों को सुरिक्षत निकाल लिया। विमान को उड़ाने वाले तीन सदस्यीय चालक दल के सदस्य घायल हो गए हैं। उन्हें जयारोग्य अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में गुरुवार रात को रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर आने वाला राज्य सरकार का विमान ग्वालियर विमानतल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हालंकि हादसे के दौरान विमान में मौजूद किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है। हादसे में विमान के दोनों पायलट सुरक्षित बच गए हैं, उन्हें हल्की-फुल्की चोटें आईं। इस घटना की पुष्टि सीएसपी महाराजपुरा रवि सिंह भदौरिया ने की है।

 

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कोरोना मौतों को प्राकृतिक आपदा मानकर आर्थिक सहायता की मांग

दरअसल गुरुवार रात करीब नौ बजे रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर राज्य सरकार का विशेष विमान महाराजपुरा एयरपोर्ट पर उतरा। विमान को पायलट एसएम अख्तर और शिवशंकर जायसवाल उड़ा रहे थे। लेकिन लैडिंग करते समय विमान अनियंत्रत हो गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयरपोर्ट प्रबंधन तुरंत ही विमान में मौजूद चालक दल को बचाने के लिए सक्रिय हो गया। बचाव दल ने चालक दल के तीनों सदस्यों को सुरिक्षत निकाल लिया। विमान को उड़ाने वाले तीन सदस्यीय चालक दल के सदस्य घायल हो गए हैं। उन्हें जयारोग्य अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक ने लगाया मंत्री पुत्र पर रेमडेसिवर की काला बाजारी का आरोप, मंत्री सिलावट ने कहा दूंगा मानहानि का नोटिस

विमान जीवन रक्षक इंजेक्शन रेमडेसिविर लेकर ग्वालियर आया था। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि विमान कहां से इंजेक्शन लेकर आया था। वहीं सूचना पाकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर ने भी घटना की पुष्टि की है। फिलहाल हादसे के कारण का पता नहीं चल सका है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़