शिवराज को पड़ी बाहुबली की जरूरत मगर ज्योतिरादित्य भल्लाल देव कैसे?

madhya-pradesh-ka-bahubali-shivraj-singh-chouhan

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों की सोशल मीडिया पर एक अलग तरह की ही रणनीति देखने को मिल रही है।

नयी दिल्ली। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों की सोशल मीडिया पर एक अलग तरह की ही रणनीति देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर तो विधानसभा चुनाव को फिल्म बाहुबली की तरफ मोड़ दिया गया है। बाहुबली तो आप सभी ने देखी ही है...महेंद्र बाहुबली का जिक्र आते ही जनता प्रफुल्लित हो उठती है और जब नाम भल्लाल देव का आता है तो जनता निराश, हताश और परेशान नजर आती है...ठीक इसी तरह से सोशल मीडिया में मध्य प्रदेश का तुलना माहिष्मती साम्राज्य से की गई...

चुनाव करीब आते ही कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के अलावा अब कार्यकर्ता भी एक्टिव नजर आ रहे हैं...जिसके बाद बीजेपी के किसी सपोर्टर ने बाहुबली फिल्म के ट्रेलर को रीक्रिएट कर शिवराज सिंह चौहान पर फिल्माया है। इस ट्रेलर को देखने के बाद कई सारे सवाल खुद शिवराज पर खड़े हो रहे हैं। 

मध्य प्रदेश में पिछले 13 सालों से सत्ता में काबिज शिवराज को ट्रेलर में महेंद्र बाहुबली के रोल में दिखाया गया है....जो जनता को भल्लाल देव की क्रूरता से छुटकारा दिलाते हैं। ट्रेलर में दिखाया गया कि शिवराज जब आते हैं तो कमलनाथ, अजय सिंह, राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह जैसे तमाम कांग्रेसी नेता देखते रह जाते हैं।

इस ट्रेलर में भल्लाल देव का किरदार कांग्रेस की कैंपेन कमिटि के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य निभा रहे हैं...मगर ज्योतिरादित्य अभी तक तो कभी भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने नहीं हैं। ऐसे में भल्लाल का किरदार ज्योतिरादित्य को सौंपना जरा बचकाना लग रहा है। इस खबर को पूरा पढ़ने से पहले नीचे दिए गए ट्रेलर को गौर से देखें।

13 साल से सत्ता में रहने वाले शिवराज कैसे मध्य प्रदेश साम्राज्य को बचाते हुए नजर आ रहे हैं...जबकि वह खुद उस साम्राज्य के राजा हैं और शिवगामिनी देवी के किरदार में सोनिया गांधी को दिखाया गया है...इसका मतलब यह है कि शिवराज की असल माता सोनिया गांधी हैं। मगर, राजनैतिक दृष्टि से यह मुमकिन नहीं, कि सोनिया गांधी अपना आशीर्वाद शिवराज को दें।

मध्य प्रदेश का बाहुबली शिवराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहते हुए दिखाई देते हैं कि जब तक मामा तुम मेरे साथ हो मेरे को कोई नहीं मार सकता है...अब आप समझ ही रहे होंगे कि फिल्म के पहले पार्ट यानी कि बाहुबली में जब कटप्पा ने बाहुबली को मारा था तो वह एक सवाल बन कर दर्शकों के दिलों दिमाग में बैठ गया था...यह बचकाना दृश्य है, अगर राजनैतिक तौर पर देखा जाए तो बाहुबली शिवराज के ऊपर यह किरदार सही नहीं बैठ रहा।

फिल्म बाहुबली में माहिष्मती साम्राज्य की जनता अपने राजा से परेशान थी, जिसके बाद वह महेंद्र बाहुबली को अपने महाराज के तौर पर देखती थी...राजनैतिक परिदृश्य की तरफ एक नजर दौड़ाई जाए तो ट्रेलर यह दर्शा रहा है कि कांग्रेस से जनता परेशान है तभी बीजेपी का साथ चाहती है। शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा पर जब निगाह जाती है तो इसका जवाब भी मिल जाता है क्योंकि इस यात्रा में जनता को जमावड़ा देखने लायक होता है। हालांकि, दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर जनता के पैसों की बर्बादी का आरोप लगाती रहती हैं।

वहीं, जब दूसरे परिदृश्य पर ध्यान गया तो 15 सालों से सत्ता में होने के बाद शिवराज को जनता से जुड़ने में भारी कोशिश करनी पड़ रही है...जिसका उदाहरण मध्य प्रदेश का बाहुबली शिवराज आपके सामने है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़