मध्य प्रदेश: कुआं ढहने से मलबे में फंसे तीन लोगों को बचाने के लिए दूसरे दिन भी अभियान जारी

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 15 2025 11:58AM
एक महिला समेत तीन लोगों को बचाने के लिए राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (एसडीईआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम पिछले 16 घंटे से लगातार प्रयास कर रहीं हैं।
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के एक गांव में निर्माणाधीन कुआं ढह जाने के बाद मलबे में फंसे तीन मजदूरों को बचाने के लिए बुधवार को दूसरे दिन भी कड़ी मशक्कत जारी रही। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जिलाधिकारी शीलेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के खुनाझिर खुर्द में एक महिला समेत तीन लोगों को बचाने के लिए राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (एसडीईआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम पिछले 16 घंटे से लगातार प्रयास कर रहीं हैं।
उन्होंने बताया कि फंसे हुए लोगों से बचावकर्मी लगातार बातचीत कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि गांव में यह घटना मंगलवार देर शाम घटी थी और मलबे में फंसे लोगों की पहचान शहजादी खान (50), उनके बेटे राशिद (18) एवं रिश्तेदार बशीद (18) के रूप में हुई है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़