मध्य प्रदेश पुलिस ने आयुध फैक्टरी विस्फोट पर पोस्ट के लिए सोशल मीडिया हैंडल की जांच शुरू की

Madhya Pradesh Police
प्रतिरूप फोटो
ANI

इस विस्फोट में दो व्यक्ति मारे गए थे और 15 अन्य घायल हो गए थे। अधिकारी ने बताया कि ओएफके प्रबंधन की प्रारंभिक जांच में बाहरी हाथ होने की बात से इनकार किया गया है तथा घटना की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है।

पुलिस ने रविवार को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की तारीफ करने वाले एक हैंडल की जांच शुरू की जिसमें खमरिया क्षेत्र का एक वीडियो भी शामिल है, जहां मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में छह दिन पहले आयुध कारखाने में विस्फोट हुआ था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जांच का पूरा ध्यान ‘एक्स’ हैंडल के मूल स्थान या देश, संदेश की प्रासंगिकता और 22 अक्टूबर को आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में हुए विस्फोट के संबंध में अंग्रेजी में लिखी गई चार पंक्तियों पर केंद्रित होगा।

इस विस्फोट में दो व्यक्ति मारे गए थे और 15 अन्य घायल हो गए थे। अधिकारी ने बताया कि ओएफके प्रबंधन की प्रारंभिक जांच में बाहरी हाथ होने की बात से इनकार किया गया है तथा घटना की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नामक ‘एक्स’ हैंडल पर किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में जांच की जा रही है जिसमें खमरिया क्षेत्र का वीडियो है जहां आयुध निर्माणी खमरिया में विस्फोट हुआ था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़