Indore-Jabalpur Overnight Express derailed: जबलपुर में इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए

Indore-Jabalpur
ANI
रेनू तिवारी । Sep 7 2024 11:12AM

मध्य प्रदेश के जबलपुर में इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। यह दुर्घटना सुबह करीब 5.50 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से करीब 150 मीटर दूर हुई।

शनिवार (7 सितंबर) की सुबह मध्य प्रदेश के जबलपुर में इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। यह दुर्घटना सुबह करीब 5.50 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से करीब 150 मीटर दूर हुई। पटरी से उतरे डिब्बे इंजन के ठीक पीछे खड़े थे।

इसे भी पढ़ें: Russia-Ukraine War की तरह भारत के Manipur में भी हो रहे हैं रॉकेट हमले! राज्य सरकार ने किए बंद स्कूल, सुरक्षा बलों को अभियान तेज करने के आदेश जारी

पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया ट्रेन इंदौर से आ रही थी। जब यह जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 की ओर बढ़ रही थी, तब ट्रेन की गति धीमी थी और 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह घटना सुबह करीब 5.50 बजे हुई। यह प्लेटफॉर्म से करीब 150 मीटर दूर पटरी से उतर गई।

इसे भी पढ़ें: Hathras Accident: आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषड़ सड़क हादसा, 17 लोगों की मौके पर ही मौत, रोडवेज बस ने वैन को मारी थी टक्कर

हालांकि, ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। रेल यातायात बाधित नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि केवल एक प्लेटफॉर्म की रेल सेवा प्रभावित हुई है, जबकि शेष रेल परिचालन सामान्य है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़