महाराष्ट्र पुलिस के 346 और कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित, अब तक 148 कर्मियों ने गंवाई अपनी जान
अधिकारी ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में 2,741 पुलिस कर्मियों का इलाज चल रहा है जबकि 11,752 कर्मियों को अब तक स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।
मुंबई। महाराष्ट्र पुलिस में 346 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जबकि यह जानलेवा वायरस बीते 24 घंटे में दो और कर्मियों की जान ले चुका है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए 346 मामलों को मिला कर राज्य पुलिस के कोविड-19 प्रभाावित कर्मियों की संख्या 14 से बढ़ कर 14,641 हो चुकी है और 148 कर्मियों की अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से जान जा चुकी है।
इसे भी पढ़ें: तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए विदेशी नागरिकों को 'बलि का बकरा' बनाया गया: HC
अधिकारी ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में 2,741 पुलिस कर्मियों का इलाज चल रहा है जबकि 11,752 कर्मियों को अब तक स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। इस बीच, पुलिस ने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू निषेधाज्ञा आदेशों का उल्लंघन करने के आरोपों में 2,43,595 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर 34,017 लोगों को गिरफ्तार किया है।
346 more police personnel found #COVID19 positive & 2 died in the last 24 hours in Maharashtra. Total number of Corona positive police personnel in the state reaches to 14,641 including 2,741 active cases, 11,752 recoveries & 148 deaths till date: Maharashtra Police pic.twitter.com/zxIITSy2Fi
— ANI (@ANI) August 28, 2020
अन्य न्यूज़