बारिश के बाद यात्रियों के साथ फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस, बचाव के लिए पहुंची 3 नाव
तीन नाव यात्रियों को निकालने के लिए पहुंची हैं। ट्रेन में फंसे यात्रियों को बिस्कुट और पानी वितरित किया जा रहा है।
मुंबई में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। पानी-पानी हुए मुंबई में ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हो गई है। महालक्ष्मी एक्सप्रेस को बदलापुर और वानगनी के बीच रोक दिया गया है। ट्रैक पर पानी भरने की वजह से इस ट्रेन को रोका गया है, सेंट्रल रेलवे के डीआरएम ने इस बात की पुष्टि की है। ट्रेन के रोके जाने के कारण उसमें यात्रा कर रहे करीब 2000 यात्री फंस गए हैं। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं।
#Maharasahtra: Railway Protection Force and City police have reached the site where Mahalaxmi Express is held up. Biscuits and water being distributed to the stranded passengers. NDRF team to reach the spot soon. https://t.co/BEoNl9dXFC
— ANI (@ANI) July 27, 2019
जानकारी के अनुसार तीन नाव यात्रियों को निकालने के लिए पहुंची हैं। ट्रेन में फंसे यात्रियों को बिस्कुट और पानी वितरित किया जा रहा है। बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार को भारी भारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश की वजह से 7 उड़ानें रद कर दी गई है, जबकि 7-8 फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट किया गया है।
अन्य न्यूज़