महाराष्ट्र : औरंगाबाद में कोविड-19 के 1542 नए मामले, 19 और लोगों की मौत

Maharashtra

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में 1542 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जबकि महामारी से 19 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी बृहस्पतिवार को एक अधिकारी ने दी।

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में 1542 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जबकि महामारी से 19 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी बृहस्पतिवार को एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने कहा कि बुधवार को दर्ज नए मामले और संक्रमण से हुई मौत के बाद जिले में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 82,679 हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 1670 हो गया है। उन्होंने कहा कि नए मामलों में 1090 रोगी औरंगाबाद शहर से हैं, जबकि 452 जिले केग्रामीण क्षेत्रों से हैं।

इसे भी पढ़ें: बाइडेन के विशेष दूत जॉन कैरी करेंगे भारत, बांग्लादेश और यूएई की यात्रा

उन्होंने कहा कि 65,438 रोगी अभी तक संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद जिले में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 15,571 है। अधिकारी ने बताया कि बुधवार को मृतकों की जो संख्या सामने आई उनमें से आठ की मौत सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई, तीन की मौत सिविल अस्पताल और आठ की निजी अस्पतालों में हुई।

इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने द्रमुक के ए राजा पर 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाई

औरंगाबाद नगर निगम (एएमसी) के आयुक्त आस्तिककुमार पांडेय ने ट्विटर पर कहा कि निगम बृहद् टीकाकरण अभियानकी योजनाबनारहा है। उन्होंने ट्वीट किया कि नगरप्रशासन 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरणकी तैयारीकर रहा है और उसे एक लाख टीके की खुराकमिलेगी। उन्होंनेकहाकि दो से तीनदिनों में टीकाकरण शुरू होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़