अर्नब गोस्वामी की चैट हुई लीक, देशमुख बोले- संवेदनशील जानकारी उन्हें कैसे मिली ?

Anil Deshmukh

अर्नब गोस्वामी और पार्थ दासगुप्ता के बीच हुई बातचीत लीक हो गई थी जिसमें बालाकोट और पुलवामा हमले जैसे संवेदनशील मुद्दों का उल्लेख किया गया है। देशमुख ने सोमवार रात को यहां संवाददाताओं से कहा कि ऐसी संवेदनशील जानकारी गोस्वामी को कैसे मिली यह एक बड़ा प्रश्न है।

नासिक। अर्नब गोस्वामी और ‘बार्क’ के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी पार्थ दासगुप्ता के बीच सोशल मीडिया पर हुई बातचीत के बारे में महाराष्ट्र सरकार जानकारी एकत्र कर रही है। राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने यह जानकारी दी और कहा कि इस मुद्दे पर मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की जाएगी। गौरतलब है कि गोस्वामी और दासगुप्ता के बीच हुई बातचीत लीक हो गई थी जिसमें बालाकोट और पुलवामा हमले जैसे संवेदनशील मुद्दों का उल्लेख किया गया है। देशमुख ने सोमवार रात को यहां संवाददाताओं से कहा कि ऐसी संवेदनशील जानकारी गोस्वामी को कैसे मिली यह एक बड़ा प्रश्न है। 

इसे भी पढ़ें: साल 2020 में खूब चर्चा में रही यह हस्तियां, जानिए वजह 

उन्होंने कहा, “अर्नब गोस्वामी और पार्थ दासगुप्ता के बीच हुई बातचीत के बारे में हम जानकारी एकत्र कर रहे हैं। उस चैट में बालाकोट और पुलवामा हमले जैसे संवेदनशील मुद्दों का उल्लेख किया गया है। अर्नब को यह सूचना कैसे मिली यह बड़ा प्रश्न है।” उन्होंने कहा कि मंगलवार को मुंबई में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक होने वाली है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़