कुत्ते ने गली में फैला दिया कचरा, गुस्से में बाप-बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

stray dog
Unsplash

महाराष्ट्र में कुत्ते को पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है।अधिकारी ने बताया कि बाद में कुछ पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने व्यक्ति और उसके बेटे के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 429 (पशुओं को मारना या अपंग बनाना) के तहत शिकायत दर्ज कराई।

ठाणे। महाराष्ट्र में एक कुत्ते को पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि उल्हासनगर कस्बे के एक मोहल्ले में बृहस्पतिवार रात कचरा फैलाने को लेकर एक व्यक्ति ने कुत्ते को लाठी से पीटा। इसके बाद उसके बेटे ने भी कुत्ते को शनिवार को डंडे से पीटा, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। अधिकारी के मुताबिक, पड़ोसियों ने पिता-पुत्र को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं रुके।

इसे भी पढ़ें: सत्ता का कुछ परिवारों में केंद्रीकरण बिहार की राजनीति के लिए अभिशाप : किशोर

कुछ स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर साझा किया। अधिकारी ने बताया कि बाद में कुछ पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने व्यक्ति और उसके बेटे के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 429 (पशुओं को मारना या अपंग बनाना) के तहत शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी के अनुसार, इस मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़