यूपी के राजभवन में मनाया जाएगा महाराष्ट्र दिवस: राम नाईक

Maharashtra Day will be celebrated in the Raj Bhawan of UP: Ram Naik
[email protected] । Apr 28 2018 7:50PM

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज कहा कि महाराष्ट्र का स्थापना दिवस लखनऊ के राजभवन में मनाया जाएगा। महाराष्ट्र का स्थापना दिवस एक मई को पड़ता है।

मुम्बई। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज कहा कि महाराष्ट्र का स्थापना दिवस लखनऊ के राजभवन में मनाया जाएगा। महाराष्ट्र का स्थापना दिवस एक मई को पड़ता है। नाईक ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महोत्सव दो दिन चलेगा। इसका आयोजन लखनऊ स्थित संगठनों महाराष्ट्र समाज , मराठी समाज और भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय के अलावा संयुक्त रूप से महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सरकारों द्वारा किया जाएगा। 

नाइक ने कहा, ‘‘यह पहल दोनों राज्यों के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान को लेकर हस्ताक्षरित सहमतिपत्र का हिस्सा है। दो दिवसीय कार्यक्रम में महाराष्ट्र की लोककला, संगीत थिएटर और अन्य विरासतों का प्रदर्शन किया जाएगा।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस महाराष्ट्र में मनाया जाएगा, नाईक ने कहा कि वह इस मुद्दे को यहां राज्य सरकार के समक्ष उठाएंगे। नाईक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हाल में आयोजित निवेशक सम्मेलन में 1650 सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए हैं जिससे 4.45 लाख करोड़ रूपये के प्रस्ताव आये हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़