महाराष्ट्र चुनाव: अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर शरद पवार और अमित शाह के बीच वाकयुद्ध

maharashtra-election-a-war-between-sharad-pawar-and-amit-shah-over-the-issue-of-article-370
[email protected] । Oct 11 2019 8:34AM

पवार ने नागपुर के निकट हिंगना में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने का स्वागत किया, लेकिन भाजपा इसका इस्तेमाल विपक्ष को निशाना बनाने के लिये कर रही है।

नागपुर/लातूर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा अनुच्छेद 370 का मुद्दा उठाने को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राकांपा प्रमुख शरद पवार के बीच बृहस्पतिवार को जुबानी जंग छिड़ गई। पवार ने नागपुर के निकट हिंगना में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने का स्वागत किया, लेकिन भाजपा इसका इस्तेमाल विपक्ष को निशाना बनाने के लिये कर रही है। इसपर पलटवार करते हुए शाह ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे उठाती रहेगी।  पवार ने हिंगना में कहा,  पुलवामा (आतंकी हमला) और अनुच्छेद 370 को बार-बार उठाकर कोई वोट हासिल नहीं कर सकता। अनुच्छेद संसद में हटाया गया। आज, भाजपा नेता इसे लेकर हमसे हमारे विचार पूछ रहें हैं।  

शाह ने बृहस्पतिवार को पूछा कि पवार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी अनुच्छेद 370 के प्रावधान हाटने के पक्ष में हैं या विरोध में। पवार ने कहा,  संसद ने अनुच्छेद हटाया। केवल चार-पांच लोगों ने इसका विरोध किया। इसका विरोध करने वालों ने कहा था कि फैसला लिया जा सकता है, लेकिन पहले कश्मीर के लोगों को भरोसे में लिया जाना चाहिये।  उन्होंने कहा,  लेकिन आज सत्तापक्ष के नेता ये नहीं बता रहे कि वे आम लोगों की बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिये वे क्या कर रहे हैं। इसके बजाय वे अनुच्छेद 370 का मुद्दा उठाकर विपक्ष की आलोचना कर रहे हैं।  उन्होंने कहा,  नरेन्द्र मोदी सरकार संविधान का अनुच्छेद 371 हटाने का साहस क्यों नहीं दिखाती, जो भारत के अन्य हिस्सों के लोगों को पूर्वोत्तर राज्यों में जमीन खरीदने से रोकता है।  उन्होंने कहा,  आपने अनुच्छेद 370 हटाया, आप क्यों नहीं 371 हटाने का साहस दिखाते? हम आपका समर्थन करेंगे...वह (भाजपा) 370 और पुलवामा के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है।  

इसे भी पढ़ें: आज भारत पहुंचेंगे चीनी राष्ट्रपति, संबंधों को पटरी पर लाने के लिए होगी मोदी-शी की शिखर वार्ता

दूसरी ओर शाह ने लातूर के किल्लारी में एक रैली में पवार पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के लिये राष्ट्रीय सुरक्षा और अनुच्छेद 370  महत्वपूर्ण  मुद्दे हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा,  शरद पवार और कांग्रेस के नेताओं ने मुझसे पूछा कि अनुच्छेद 370 एकमात्र मुद्दा है.... महाराष्ट्र शिवाजी महाराज के स्वराज्य के लोकाचार पर चलता है। राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर चुनाव में चर्चा की जाएगी।  उन्होंने कहा,  अगर आप चाहते हैं तो इससे भाग जाइए। हम निश्चित रूप से महाराष्ट्र की जनता से राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर अपील करेंगे। शाह ने आरोप लगाया,  पवार साहेब आप विकास के मुद्दे पर हमारा सामना नहीं कर सकते। आपने (कांग्रेस-राकांपा सरकार ने) महाराष्ट्र के गरीब लोगों के पैसे को निगल लिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़