फड़णवीस ने 89 लाख किसानों का 1.50 लाख तक का कर्ज माफ किया
[email protected] । Jun 24 2017 5:45PM
महाराष्ट्र सरकार ने आज कृषि ऋण माफी की एक बड़ी योजना की घोषणा की। इसके तहत प्रत्येक किसान का डेढ़ लाख रुपये तक का ऋण माफ होगा। योजना से 89 लाख किसानों को लाभ होगा।
मुंबई। भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने आज कृषि ऋण माफी की एक बड़ी योजना की घोषणा की। इसके तहत प्रत्येक किसान का डेढ़ लाख रुपये तक का ऋण माफ होगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इस योजना की घोषणा की जिसके तहत किसानों को 34,000 करोड़ रुपये तक की राहत मिलेगी।
फड़णवीस ने कहा कि मराठा योद्धा शिवाजी महाराज के नाम से शुरू की गई इस योजना का लाभ 89 लाख किसानों को होगा और करीब 40 लाख कृषक ऋणमुक्त हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि इस माह की शुरुआत में महाराष्ट्र के कई हिस्सों में किसान ऋण माफी की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए थे। इससे मुंबई समेत कई शहरों में सब्जियों और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित हुई थी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़