Maharashtra: ठाणे में निर्माण स्थल पर एक व्यक्ति के ऊपर ईंटें गिरीं, मौत

 construction site
ANI

अंबरनाथ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही वह सामग्री उतारने के लिए ट्रक से उतरा तो निर्माण स्थल पर लगी लिफ्ट से कुछ ईंटें उसके ऊपर गिर गईं जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

 महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक निर्माण स्थल पर 48 वर्षीय एक व्यक्ति के ऊपर सीमेंट की ईंटें गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार को अंबरनाथ इलाके के एक औद्योगिक क्षेत्र में हुई जब वसंत कुशाभा साठे सीमेंट की ईंटें पहुंचाने के लिए ट्रक से निर्माण स्थल पर आया था।

अंबरनाथ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही वह सामग्री उतारने के लिए ट्रक से उतरा तो निर्माण स्थल पर लगी लिफ्ट से कुछ ईंटें उसके ऊपर गिर गईं जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़