महाराष्ट्र: अवैध तरीके से ले जाया जा रहा मांस जब्त, आरोपी फरार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 16 2024 10:41AM
मानपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि रविवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर डोंबिवली के गोलावाली में एक टेंपो को रोका गया लेकिन उसमें सवार सभी लोग फरार हो गए।
ठाणे पुलिस ने एक टेंपो से अवैध रूप से ले जाया जा रहा चार लाख रुपये मूल्य का मांस जब्त कर उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मानपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि रविवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर डोंबिवली के गोलावाली में एक टेंपो को रोका गया लेकिन उसमें सवार सभी लोग फरार हो गए।
उन्होंने कहा, ‘‘टेंपो और उसके पीछे चल रही कार को जब्त कर लिया गया है। मांस के इस अवैध परिवहन के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, नगर निगम अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़