Maharashtra: ऑनलाइन जालसाज ने नौकरी का झांसा दे कर महिला से पांच लाख रुपये ठगे

Online fraudster
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

महिला ने पुलिस को बताया कि उसने चार जनवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नौकरी का विज्ञापन देखा। जिस वेबसाइट पर विज्ञापन निर्देशित किया गया था, उसने नौकरी पाने से पहले कुछ शुरुआती भुगतानों की मांग की थी।

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 26 वर्षीय एक महिला से एक अज्ञात ऑनलाइन जालसाज ने नौकरी का झांसा देकर पांच लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उनके मुताबिक, महिला ने पुलिस को बताया कि उसने चार जनवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नौकरी का विज्ञापन देखा। जिस वेबसाइट पर विज्ञापन निर्देशित किया गया था, उसने नौकरी पाने से पहले कुछ शुरुआती भुगतानों की मांग की थी।

इसे भी पढ़ें: Hate speech: उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी

महिला ने अगले छह दिनों में कुल 5,38,173 रुपये का भुगतान किया। लेकिन जब उसने दिए गए नंबरों पर संपर्क किया तो कोई जवाब नहीं मिला। ठगे जाने का अहसास होने पर महिला ने शहर के चीतलसर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़